President Kovind congratulated the countrymen on Lohri and Makar Sankranti – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 12 Jan 2020 18:18:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई http://www.shauryatimes.com/news/73795 Sun, 12 Jan 2020 18:18:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73795

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोहड़ी और मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई देते हुए लोगों में परस्पर शांति और एकता की भावना को मजबूत कर देश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। राष्ट्रपति कोविंद ने रविवार को यहां जारी अपने संदेश में कहा, लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल,  भोगली बिहु, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर देश और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि भारत उत्सवों और त्योहारों का देश है।

भारत में अलग-अलग नाम और रूप में मनाए जाने वाले ये त्योहार हमारे अन्नदाता किसानों के अथक परिश्रम और उद्यम के सम्मातन का भी अवसर होते हैं। अपने घर-परिवार और समुदाय के साथ नई फसल की खुशियां बांटने का प्रतीक ये पर्व, भारत की आत्मास में रचे-बसे हैं। इन पर्वों को समाज के सभी वर्ग मिलकर परस्पर प्रेम, सौहार्द और भाइचारे की भावना से मनाते हैं। कोविंद ने कहा कि देश के भौगोलिक,  सांस्कृतिक और भावनात्मक एकीकरण में इन पर्वों और त्योहारों का अमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि इन त्योहारों के माध्यम से लोगों में परस्पर शांति और एकता की भावना और मज़बूत हो तथा देश में समृद्धि व खुशहाली बढ़े ऐसी कामना है।
]]>