Prisoner in Pasco hanged himself in jail – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 12 Mar 2021 16:36:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पास्को में बंद कैदी ने जेल में फांसी लगा की आत्महत्या http://www.shauryatimes.com/news/105271 Fri, 12 Mar 2021 16:36:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105271 चित्रकूट : जिला कारागार रगौली में देर रात एक बलात्कार के आरोप में बन्द कैदी ने शौचालय के अंदर गमछे से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के बाद से जेल में हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम रामप्रकाश और कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक संतोष शुक्ला (51) पुत्र गुरु प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम छीबो थाना मऊ करीब एक माह पहले नाबालिक से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर जिला कारागार रगौली भेजा गया था। गुरुवार देर रात संतोष शुक्ला ने शौचालय में गमछे से फाँसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली।कैदी की आत्महत्या की खबर से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।शुक्रवार को सदर एसडीएम रामप्रकाश ने कोतवाली पुलिस के साथ जिला कारागार पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।इसके बाद मृतक कैदी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दिया है।

]]>