Prosecution busted – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 19 Sep 2020 07:01:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देहव्यापार का भंडाफोड़, सात लड़कियां चार लड़के पकड़े गये http://www.shauryatimes.com/news/84458 Sat, 19 Sep 2020 07:01:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=84458 लखनऊ। राजधानी के इन्दिरानगर इलाके में चल रहे हाईप्रोफाइल देहव्यापार का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने एक मकान से सात लड़कियां और चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि शिवाजीपुरम में पंकज गुप्ता का मकान है। उसमें ग्राउंड फ्लोर पर हाइप्रोफाइल देहव्यापार का कारोबार फल फूल रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर डीसीपी उत्तरी शालिनी ने अलीगंज एसीपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर शुक्रवार की देर रात को मकान में छापेमारी की। मकान से पुलिस ने सात युवतियां और चार लड़के पकड़े गए हैं।

एडीसीपी ने बताया कि पंकज गुप्ता के मकान के ग्राउण्ड फ्लोर पर यह देह व्‍यापार का कारोबार कई सालों से संचालित हो रहा था। इसमें कोलकाता, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लड़कियां आतीं थीं। इसके अलावा आसपास के कुछ जिलों से भी यहां पर युवतियों को बुकिंग कर बुलाया जाता था। कुछ घंटे की फीस के एक व्यक्ति से 2500 से 5000 रुपये लिए जा​ते थे। इसका आधा कमिशन पंकज गुप्ता लेता था। मौके से मौके से लग्जरी वाहन, मोबाइल, आपत्तिजनक सामान और नकदी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपितों में शिवाजीपुरम निवासी पंकज गुप्ता उर्फ रवि, झारखंड निवासी कैलाश कुमार शाह, छोटन साहू पुत्र विहारी व बहराइच निवासी संदीप कश्यप हैं। पकड़े गए लोगों में पंकज के ड्राइवर, कुक समेत अन्य सभी स्टॉफ के ही लोग शामिल हैं।

]]>