punam raut become captain of indian women team – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 11 Oct 2018 18:02:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पूनम राउत बनी भारतीय महिला ए टीम की कमान http://www.shauryatimes.com/news/13771 Thu, 11 Oct 2018 18:02:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=13771 मुंबई : आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला ए टीम की घोषणा कर दी गई है। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने गुरुवार को यहां हुई बैठक के दौरान टीम का चयन किया। सलामी बल्लेबाज पूनम राउत को टीम की कमान सौंपी गई है। दोनों टीमो के बीच 15 से 19 अक्टूबर तक तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा।

भारतीय महिला ए टीम इस प्रकार है :

पूनम राउत (कप्तान), प्रिया पुनिया, देविका वैद्या, मोना मेश्राम, तनुश्री सरकार, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, सुश्री दिब्यादर्शनी, सी प्रत्थूषा, रीमालक्ष्मी एक्का, शिखा पांडे, नेर्था एल, हेमाली बोरवंकर, कविता पाटिल, प्रीती बोस।

]]>