pv sindhu – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 01 Oct 2019 16:56:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अब ओलंपिक मेरा अगला लक्ष्य : पीवी सिंधु http://www.shauryatimes.com/news/58672 Tue, 01 Oct 2019 16:56:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=58672 मैसूरु : भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा है कि वह मैसूरु दशहरा पर यहां आकर बहुत खुश हैं। सिंधु ने कहा कि ओलंपिक मेरा अगला लक्ष्य है और वह शादी के बारे में बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं। पहली बार मैसूरु आईं गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले कन्नड़ भाषा में सभी को नमन किया। उन्होंने कहा कि मैंने सुना था कि मैसूरु स्वच्छ शहर है और आज यहां आकर वह खुश हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्वच्छ भारत का नारा दे चुके हैं, उसका असर यहां देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि सभी को चामुंडेश्वरी मां का आशीर्वाद मिले। उन्होंने कहा कि हमारी ग्रामीण प्रतिभाओं को जमीनी स्तर पर प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है और उनको स्कूल स्तर से ही प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए तभी ग्रामीण प्रतिभाएं सफल हो सकती हैं।

]]>
जापान ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधु http://www.shauryatimes.com/news/50181 Fri, 26 Jul 2019 18:23:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50181 टोक्यो : भारतीय महिला स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जापान ओपन से बाहर हो गई हैं। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में सिंधु का हार का सामना करना पड़ा। 750,000 डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में सिंधु को जापान की अकाने यामागुची ने शिकस्त दी। यागामुची ने सिंधु को सीधे गेमों में 21-18, 21-15 से पराजित कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। बता दें कि रविवार को इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में भी भारतीय खिलाड़ी को यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यामागुची ने सिंधु को फाइनल में 21-15, 21-16 से मात दी थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सिंधु ने इस प्रतियोगिता के प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की ही आया ओहोरी को शिकस्त दी थी। सिंधु ने करीब एक घंटे तक चले इस कड़े मुकाबले में ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से शिकस्त दी थी।

]]>
इंडोनेशिया ओपन : दमदार शुरुआत के बाद फाइनल में हारी पीवी सिंध http://www.shauryatimes.com/news/49512 Sun, 21 Jul 2019 18:00:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49512
जकार्ता : भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। सिंधु को महिला एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में सिंधु को जापान की अकाने यामागूची ने शिकस्त दी। यामागूची ने 51 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को  21-15, 21-16 से शिकस्त दी। इस मुकाबले के पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखना को मिला। एक समय सिंधु ने 11-8 की बढ़त बना ली थी,  लेकिन इसके बाद यामागूची ने दमदार वापसी की और सिंधु को कोई मौका न देते हुए 21-15 से गेम जीत लिया।  दूसरे गेम में भी सिंधु ने यामागुची को टक्कर दी, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई। दूसरे गेम में यामागूची ने सिंधु को 21-16 से शिकस्त देने के साथ ही खिताब अपने नाम कर लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सेमीफाइनल में सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व के तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की चेन यू फेई को 46 मिनट में 21-19, 21-10 से हराया था।
]]>