radhamohan singh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 04 Feb 2019 16:37:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 9 फरवरी से पटना में आयोजित होगा कृषि महाकुंभ : राधामोहन http://www.shauryatimes.com/news/30653 Mon, 04 Feb 2019 16:37:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30653 नई दिल्ली : केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि किसानों के विकास और किसानी के नए आयामों से सभी को अवगत कराने के लिए पटना के गांधी मैदान में इस बार कृषि महाकुंभ का आयोजन कराया जाएगा। मंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि 09 फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले कृषि महाकुंभ का आयोजन पटना के गांधी मैदान में किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस कृषि महाकुंभ में किसानों की समस्याओं को सुना जाएगा और वहां पर विशेषज्ञों द्वारा समाधान दिए जाएंगे। इस दौरान किसानों को जागरूक करने के लिए बड़ी संख्या में स्टॉल लगाए जाएंगे। वहां किसान कृषि की नई जानकारियां व सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे।

]]>