rafel nadal – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 09 Sep 2019 18:13:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूएस ओपन पर नडाल का चौथी बार कब्जा http://www.shauryatimes.com/news/55406 Mon, 09 Sep 2019 18:13:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=55406
न्यूयॉर्क : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन 2019 के पुरुष एकल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में रूस के डैनिल मेदवेदेव को हराकर चौथी पर खिताब पर कब्जा जमाया है। इस जीत के साथ ही नडाल के खाते में 19 ग्रैंडस्लैम हो गए हैं। अब वो सिर्फ स्वीट्जरलैंड के रोजर फेडरर से एक ग्रैंडस्लैम पीछे हैं। टेनिस की दुनिया में नंबर दो का स्थान रखने वाले राफेल नडाल ने 4 घंटे 49 मिनट तक खेले गए मैराथन मुकाबले में पांचवी वरियता प्राप्त मेदवेदेव को शिकस्त दी। पांच सेटों तक चले इस मुकाबले में नडाल 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मेदवेदेव पर बीस साबित हुए। राफेल नडाल के करियर का यह चौथा यूएस ओपन खिताब रहा।
इससे पहले उन्होंने 2010, 2013 और 2017 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था। इसी के साथ नडाल अब रोजर फेडरर के पांच बार यूएस ओपन का खिताब जीतने के रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं। वहीं कुल ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में भी नडाल अपने चिर प्रतिद्वंद्वी फेडरर से सिर्फ एक कदम पीछे हैं। यूएस ओपन 2019 जीतने के साथ नडाल के खाते में अब 19 ग्रैंड स्लैम है, जबकि फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं। दूसरी तरफ, मौजूदा सीजन में डेनिल मेदवेदेव जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने वॉशिंगटन ओपन, कनाडा ओपन, सिनसिनाटी मास्टर्स के बाद यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे मेदवेदेव का फॉर्म भी अनुभवी नडाल को रोक नहीं सका। इससे पहले कनाडा ओपन के फाइनल में भी उन्हें नडाल ने ही हराया था।
]]>
नडाल बोले, फिट रहना मेरी पहली प्राथमिकता http://www.shauryatimes.com/news/25499 Tue, 01 Jan 2019 11:26:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25499 ब्रिस्बेन : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता फिट रहना है। 32 वर्षीय नडाल ने नवंबर में अपने टखने का आपरेशन करवाया और तीन सप्ताह पहले ही उन्होंने अभ्यास शुरू किया है। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य मैं जो कुछ कर रहा हूं उसमें खुश रहना और जिस भी सप्ताह मैं खेल रहा हूं उसमें प्रतिस्पर्धी बने रहना है। नडाल सितंबर में अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ मैच से हट गये थे। इसके बाद उन्होंने किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। नडाल पिछले सप्ताह अबुधाबी में प्रदर्शनी प्रतियोगिता के शुरूआती दौर में खेले थे जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से हार का सामना करना पड़ा था। सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा कि वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि साल भर फिट रहे हैं ताकि लंबे समय तक खेलना जारी रख सकें। नडाल ने कहा कि मैं पिछले साल की तरह चोटों से परेशान नहीं होना चाहता हूं क्योंकि अगर आप लगातार दो साल तक चोटों से जूझते हैं तो इससे आप मानसिक तौर पर भी कमजोर हो जाते हैं।

]]>