Rahul again attacked the Modi government – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 20 Jun 2020 07:27:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गलवान में जवानों की शहदात पर राहुल ने फिर बोला मोदी सरकार पर हमला http://www.shauryatimes.com/news/79752 Sat, 20 Jun 2020 07:27:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79752 नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा विवाद के बीच बीते 15-16 जून की रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर देशभर में गुस्सा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान कि भारतीय सीमाओं में कोई घुसपैठ नहीं हुई, पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी से पूछा कि जब भूमि चीन की थी तो हमारे जवाब क्यों मारे गए। राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। राहुल ने पहला सवाल पूछा कि अगर धरती चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए और दूसरा सवाल यह कि वे कहां मारे गए। इससे पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान से जुड़ी खबर पर ट्वीट कर कहा था, ‘यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है कि गलवान घाटी में चीन का हमला पूर्व नियोजित था। शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’

]]>