Rahul attacker – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 19 Aug 2020 07:47:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राहुल हमलावर, कहा- पिछले 4 महीनों में 2 करोड़ लोग हुए बेरोजगार http://www.shauryatimes.com/news/81681 Wed, 19 Aug 2020 07:47:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81681 नई दिल्ली। आर्थिक मंदी और कोरोना की मार झेल रही अर्थव्यवस्था के कारण तेजी से बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगी है। इस क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले 4 महीनों में क़रीब 2 करोड़ लोगों की नौकरी जाने का आंकड़ा पेश करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ 2 करोड़ लोग बल्कि 2 करोड़ परिवार प्रभावित हुए हैं। वहीं राहुल में फेसबुक मसले को लेकर भी तंज कसा कि सिर्फ झूठा प्रचार करने से कुछ नहीं होता। लोगों की जरूरतों के हिसाब से नीति निर्धारण और क्रियान्वयन करना होता है।

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया कि ‘पिछले 4 महीनों में क़रीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवायी हैं। ऐसे में 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।’ उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ‘रोजगार दो’ नाम से एक मुहिम चलाई हुई है और हर मोर्चे पर सरकार को घेरने में लगी है। बीते दिन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि युवा शक्ति भारत की ताकत है और इन युवाओं को रोजगार की जरूरत है। सरकार को चाहिए कि वे रोजगार नष्ट करने वाली नीतियों के विपरीत युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर खड़े करें। ‘रोजगार दो’ युवा भारत की मांग है।

]]>