Rahul calls the central government’s economic package ‘Corona Jumla’ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 14 Dec 2020 07:34:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राहुल ने केन्द्र सरकार के आर्थिक पैकेज को बताया ‘कोरोना जुमला’ http://www.shauryatimes.com/news/94208 Mon, 14 Dec 2020 07:34:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=94208 नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को ‘कोरोना जुमला’ करार दिया है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन बीते लंबा समय हो गया लेकिन अब तक घोषणा में माहिर सरकार का यह पैकेज हकीकत की जमीन पर नहीं उतर सका है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर राहत पैकेज को लेकर सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में, कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज।’ उन्होंने कहा कि जुमले वाली सरकार सिर्फ लोगों को बहलाने का काम कर रही है। अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक खबर भी साझा की है, जिसमें सूचना के अधिकार कानून के तहत सामने आई जानकारी को जगह दी गई है। खबर के मुताबिक, इस साल मई माह में सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बावजूद लोगों को उसका लाभ नहीं मिल सका है। घोषणा के करीब छह महीने बाद भी राहत पैकेज का मात्र दस प्रतिशत ही जारी हुआ है। ऐसे में सरकार का लोगों को राहत पहुंचाने का वादा एक बार फिर सिर्फ घोषणा भर ही रह गया है।

]]>