rahul gandhe – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 14 Oct 2019 18:07:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हरियाणा में गरजे राहुल, किसान और गरीब-मजदूर चलाता है देश की अर्थव्यवस्था http://www.shauryatimes.com/news/60688 Mon, 14 Oct 2019 18:07:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=60688 कहा, अंबानी-अडानी के लाउडस्पीकर हैं पीएम मोदी

नूंह :(हरियाणा) : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंबानी-अडानी के लाउड स्पीकर हैं। दिन भर केवल उनकी ही बात करते हैं। भाजपा सरकार किसानों का कर्ज माफ करने की बजाय देश के अरबपतियों की जेब भरने का काम कर रही है। जब तक किसान, गरीब और मजदूर की जेब में पैसा नहीं जाएगा, तब तक अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं होगा। इन्हीं तीनों वर्गों पर अर्थव्यवस्था आधारित है। छह महीने बाद देश की अर्थव्यवस्था चिंताजनक स्थिति में होगी। इसके बाद देश का युवा एकजुटता के साथ खड़ा होगा। सोमवार को राहुल गांधी नूंह में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस को कोसती थी कि पिछले 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया, मगर वे दावे के साथ कहते हैं कि पिछले पांच साल में 40 साल से ज्यादा बेरोजगारी है। प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ हर 10वें दिन मन की बात करते हैं, लेकिन काम की बात कभी नहीं करते। उनका काम केवल सच्चाई से हटाकर जनता को गुमराह करने का है। युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री चुप हैं। देश की अर्थव्यवस्था लगातार बिगड़ रही है, उद्योग-धंधे और फैक्टरियां बंद हो रही हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। भाजपा का काम देश को बांटने का है। जहां भी भाजपा जाती है, वहीं लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं। कांग्रेस ने हमेशा देशहित में काम किया है। प्रधानमंत्री ने देश के 15 अरबपतियों का 5 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया, लेकिन किसानों के कर्जे की सुध नहीं ली।

कांग्रेस ने 2004 से लेकर 2014 तक गरीब, मजदूर और किसान को सक्षम बनाया। मनरेगा योजना से हर गरीब की जेब में पैसा गया, जिससे अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुआ। यह बात 2015 में उनसे मिलने पहुंचे विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने कही। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि उनके समय में मनरेगा से हर वर्ग की स्थिति में सुधार हुआ और उन्होंने अपने जरूरतों की चीजें खरीदी, जिससे अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से चली। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर बरसते हुए कहा कि यहां हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम पर है। मगर सीएम बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं कि किसानों एवं युवाओं की हालत खराब है। उन्होंने दावा किया कांग्रेस ने पांच प्रदेशों में सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया है, यही काम वे हरियाणा में भी करेंगे। हरियाणा के जनता के पास यह मौका है।

]]>
राहुल बोले, सरकार में आने पर व्यापार और रोजगार सृजन को देेंगे प्रोत्साहन http://www.shauryatimes.com/news/37214 Thu, 28 Mar 2019 18:31:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37214 नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार में आने पर कांग्रेस पार्टी युवाओं को नया व्यापार शुरू करने और नौकरियां सृजित करने के लिए प्रोत्साहन देगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि युवा अगर नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और भारत के लिए रोजगार पैदा करना चाहते हैं तो उन युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी के पास एक योजना है। इस योजना के तहत पार्टी किसी भी नए व्यवसाय की शुरुआत करने पर पहले 3 वर्षों के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति को समाप्त करेगी। इसके अलावा पार्टी स्टार्टअप कारोबार में लिए गए धन पर लगने वाले एंजेल टैक्स को समाप्त करेगी। ज्यादा रोजगार पैदा करने वालों को ठोस प्रोत्साहन और कर लाभ दिया जाएगा। आसान शर्तों में बैंक ऋण मुहैया कराया जाएगा।

]]>
जयपुर में बोले राहुल- जनता की अदालत से भाग गया 56 इंच की छाती वाला चौकीदार http://www.shauryatimes.com/news/26977 Thu, 10 Jan 2019 08:07:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26977 बोले, केवल 10 दिन में माफ किया किसानों का ऋण, जो काम साढ़े चार साल में नहीं हुआ, वह दो दिन में करके दिखाएंगे

जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने विद्याधरनगर में किसान रैली को संबोधित करके हुए लोगों से ‘चौकीदार ही चोर है’ के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि 56 इंच वाले पीएम 1 मिनट भी नहीं टिक पाए। दो दिन में राजस्थान की सरकार ने कर्जा माफ करके दिखा दिया। 10 दिन नहीं लगे। राजस्थान, मध्यप्रेदश और छत्तीसगढ़ की जनता ने नरेंद्र मोदी को संदेश दिया है कि उन्हें पूरे हिंदुस्तान का कर्जा माफ करना ही पड़ेगा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी से किसानों की कर्ज माफी कराकर रहेंगे। 15 लोगों का 3.5 लाख करोड़ माफ हुआ तो किसानों का कर्ज भी माफ होगा। हिंदुस्तान के किसान और युवा को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। जो उन्होंने चाढ़े चार साल में नहीं किया वो हमने 2 दिन में करके दिखा दिया।

राहुल ने जीएसटी और नोटबंदी पर कहा कि इससे आपने (सरकार) राजस्थान और हिंदुस्तान का बिजनेस नष्ट कर दिया है। अब आपको फ्रंड फुट पर खेलना होगा और छक्के लगाने होंगे। हमारे सवाल का जवाब नहीं दे पाए पीएम मोदी, चौकीदार लोकसभा में एक कदम नहीं रख पाया। रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी नफरत फैलाते हैं लेकिन जहां जरूरत होगी हम प्रधानमंत्री का आदर करेंगे। यह (विधानसभा) चुनाव राजस्थान की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। कर्जमाफी छोटा सा कदम है, हम दम लगाकर काम करने आए हैं।

]]>