Railway examinations will be held at 39 centers in three states – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 13 Dec 2020 21:06:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तीन राज्यों के 39 केन्द्रों पर होंगी रेलवे की परीक्षाएं http://www.shauryatimes.com/news/94164 Sun, 13 Dec 2020 21:06:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=94164 प्रयागराज। रेलवे के नान टेक्निकल और मिनिस्ट्रीयल की पापुलर कैटेगरी के सैकड़ों पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाएं 15 से 18 दिसम्बर तक होंगी। इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के आठ शहरों में बनाए गए 39 केंद्रों पर होनी है। उल्लेखनीय है कि आरआरबी इलाहाबाद के तहत कुल 119 पद हैं। इन पदों के लिए 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कोरोना और लाकडाउन की वजह से महीनों से रुकी रेलवे की भर्ती परीक्षाएं 15 दिसम्बर से शुरू हो रही हैं। नकल और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए गमछे और रुमाल के साथ डिजाइनर मास्क पहनकर आने पर रोक लगा दी है। अभ्यर्थियों को हिदायत दी गई है कि वह सामान्य सर्जिकल मास्क पहनकर ही सेंटर्स पर आएं।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने यह कदम मास्क की आड़ में नकल किये जाने, ब्लूटूथ व कोई डिवाइस छिपाए जाने और अभ्यर्थी की जगह किसी मुन्ना भाई को बिठाए जाने की आशंकाओं के मद्देनजर उठाया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा। रेलवे की तरफ से केंद्रों पर सेनेटाइजर के भी इंतजाम रहेंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आर.ए जमाली के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के साथ ही गड़बड़ी रोकने पर भी पूरी तरह फोकस किया जाएगा। पहले की भर्ती परीक्षाओं में कुछ गड़बड़ियां देखने को मिली थीं। इस बार कोविड की वजह से लोग चेहरे को मास्क से ढके रहेंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से इस बार किसी अभ्यर्थी की तलाशी भी नहीं ली जा सकती। ऐसे में इस तरह का एहतियाती कदम उठाना बेहद जरूरी था।

]]>