rajanath singh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 23 Dec 2018 18:29:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हिन्दुस्तान में जितनी सहिष्णुता, दुनिया के किसी दूसरे मुल्क में नहीं : राजनाथ http://www.shauryatimes.com/news/24054 Sun, 23 Dec 2018 18:29:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24054 नसीरुद्दीन शाह के विवादास्पद बयान पर गृहमंत्री ने की टिप्पणी

लखनऊ : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नसीरुद्दीन शाह के देश में कथित असहिष्णुता को लेकर दिए गए विवादस्पद बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में जितनी सहिष्णुता है, उतनी दुनिया के किसी दूसरे मुल्क में नहीं है। यह बात राजनाथ सिंह ने रविवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 114वें स्थापना दिवस समारोह के इतर संवाददाताओं से बातचीत में कही। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में जितनी सहिष्णुता है, मैं समझता हूं कि पूरी दुनिया में ढूंढने से नहीं मिलेगी। भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां विश्व के सभी प्रमुख धर्म के लोग पाये जाते हैं। यानी सारे धर्मों के मानने वाले लोग अगर कहीं मिलजुलकर रह रहे हैं, तो वह भारत ही है।

राजनाथ ने आगे कहा, ‘मैं दोहराना चाहूंगा कि इस्लामी देशों में भी इस्लाम के सभी 72 फिरके एक साथ नहीं मिलते। केवल भारत में ही मुसलमानों के ये सभी फिरके मौजूद हैं, इसलिए यहां पर असहिष्णुता का कोई सवाल ही नहीं।’ उन्हेंने कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों को मानने वाले जितने भी लोग हैं, वे भारत को एक सशक्त, स्वाभिमानी, स्वावलम्बी और समृद्धिशाली बनाने में योगदान कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक सामाजिक संस्था ‘कारवाने मोहब्बत’ से बातचीत में कहा था कि सांप्रदायिकता का जिन्न बाहर आ गया है और उसे बोतल में फिर बंद करना नामुमकिन लगता है। नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर में हुए दंगे का उल्लेख करते हुए कहा कि आज देश में ऐसे हालात हैं कि एक गाय के जान की कीमत पुलिस अधिकारी की मौत से ज्यादा अहम मानी जा रही है। देश में कानून हाथ में लेने वालों को पूरी छूट मिली हुई है।

]]>