rajasthan latest news – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 19 Jul 2021 03:29:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जोधपुर में घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/111473 Sun, 18 Jul 2021 23:25:00 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111473
जोधपुर में घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाल रोड स्थित सुभाष नगर में रविवार शाम सुभाष चौधरी के मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपति सुभाष चौधरी (81) एवं नीलम चौधरी (76) उनकी बड़ी बेटी पल्लवी (50) और छोटी बेटी लावण्या (40) की जलने से मृत्यु हो गई।

जिले के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

फायर ऑफिसर प्रशांत ने बताया कि साढ़े नौ बजे सुभाष नगर के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली। हम लोगों ने मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरू किया। आग मकान के पिछले हिस्से में लगी थी और तेजी से फैल रही थी। 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन यह पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है। उन्होंने बताया कि इस मकान में आग से चार लोग जिंदा जल गए है। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिले के कलेक्टर समेत पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे हैं।

आग के कारणों का नहीं चला पता

जोधपुर पुलिस के उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि सुभाष चौधरी (81), उनकी पत्नी नीलम चौधरी ( 76), बेटी पल्लवी चौधरी ( 50) और लावण्या चौधरी (40) की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सुभाष चौधरी, उनकी पत्नी और पुत्री लावण्या चलने फिरने में असमर्थ थे। जिसको लेकर परिवार में काफी परेशानी थी। सेंट पॉल स्कूल में शिक्षक पल्लवी चौधरी तीनों लोगों की देखभाल करती थी। इउनकी एक बेटी चंडीगढ़ रहती है, जिसे सूचना दे दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि आग के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसको लेकर अभी जांच जारी है।

]]>