Rajasv Mahasangh Protest – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 09 Oct 2019 17:43:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 UP : अपनी मांगों को लेकर राजस्व कर्मी आज करेंगे अनूठा विरोध प्रदर्शन http://www.shauryatimes.com/news/59885 Wed, 09 Oct 2019 17:43:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=59885 लखनऊ : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्व महासंघ कल अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगा। राजस्व महासंघ ने राजस्व विभाग में चकबन्दी विभाग के विलय के विरोध के साथ—साथ अपनी अन्य मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। वहीं चकबन्दी अधिकारी-कर्मचारी महासंघ भी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी की वेतन विसंगति, सहायक चकबन्दी अधिकारी, चकबन्दी कर्ता, चकबन्दी लेखपाल व लिपिक व चतुर्थ संवर्ग के वेतन को उच्चीकृत किये जाने व वेतन समिति की सिफारिश लागू किये जाने की मांग की है। इन मांगों व चकबन्दी विभाग के सम्मानजनक समायोजन की मांग को लेकर कल का दिन सभी कर्मी ‘किसान के चेहरे पर मुस्कान’ के रूप में मनाएंगे। वहीं प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी इस दिन एक घण्टा ज्यादा कार्य भी करेंगे। यह भी तय किया गया है कि किसानों के साथ सहयोगी आचरण रखते हुए उनके साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी लें व सेल्फी को पोस्ट करते हुए अन्य साथियों से भी किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने को अपनी दिनचर्या का अंग बना लेने का अनुरोध करें।

]]>