rajbabar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 30 Dec 2018 09:20:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भाजपा को हराने के लिए यूपी में किसी से भी गठबंधन को तैयार : राजबब्बर http://www.shauryatimes.com/news/25149 Sun, 30 Dec 2018 09:20:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25149 लखनऊ – नई दिल्ली : भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस यूपी में किसी भी दल से गठबंधन करने को तैयार है। यह बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर ने शनिवार को दिल्ली में कहीं। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन को तैयार है क्योंकि जनता चाहती है कि सब साथ आएं। उसने यह भी कहा कि भाजपा विरोधी दलों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए।
राजबब्बर ने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री जी ने जो वादे किए थे, वो धोखा साबित हुए हैं। जनता इनसे छुटकारा चाहती है। हमारा रुख बहुत साफ है कि जो भाजपा से जनता को निजात दिलाने के लिए हमारे साथ आएगा, उसका स्वागत है। उन्होंने कहा, तीन प्रदेशों के नतीजों से साफ है कि लोग भाजपा की सरकार नहीं चाहते हैं। कांग्रेस जनता के सरोकार को लेकर चलती है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि भाजपा को हराने के लिए जनता चाहती है सब साथ हों और हम भी चाहते हैं सब साथ हों। बब्बर ने कहा, भाजपा के खिलाफ ताकतों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए।

]]>