Rajiv Gandhi assassination: Supreme Court reprimanded CBI – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 21 Jan 2020 09:54:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राजीव गांधी हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार http://www.shauryatimes.com/news/75129 Tue, 21 Jan 2020 09:54:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75129 तमिलनाडु सरकार से मांगी मामले की स्टेटस रिपोर्ट

नई दिल्ली : राजीव गांधी हत्याकांड मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से पूछा है कि दोषी एजी पेरारिवलन और अन्य दोषियों की रिहाई के मामले में अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। कोर्ट ने सरकार को दो सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर पहले सरकार से कहा था कि वह दया याचिका पर फैसला करे। याचिकाकर्ता पेरारीवलन की ओर से कहा गया है कि उन्होंने 2018 में राज्यपाल के पास दया याचिका लगाई थी और कहा था कि उनकी बाकी सजा माफ की जाए। वह पहले ही 27 साल जेल में रह चुका है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस बात के लिए फटकार लगाई कि वो इस मामले में साजिश की जांच में कोई खास प्रगति नहीं कर सकी है। कोर्ट ने कहा कि अब यह साफ समझ में आ रहा है कि आप इस मामले में कुछ नहीं करना चाहते हैं।

हत्या के दोषी पेरारिवलन ने आरोप लगाया है कि सीबीआई ने ठीक से जांच नहीं की। उसने अंतरराष्ट्रीय साजिश की पड़ताल नहीं की। सुनवाई के दौरान पेरारिवलन के वकील ने कहा था कि इस घटना के 20 साल बीत चुके हैं। कोलंबो जेल में बंद निक्सन से पूछताछ की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है। निक्सन ने आईडी की सप्लाई की थी, जिससे राजीव गांधी की हत्या की गई थी। बम को लेकर जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है। पेरारिवलन को केवल बैटरी लाने के जुर्म में इतने वर्षों तक जेल में काटना पड़ा है।

]]>