rajnath in parliament – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 11 Dec 2019 09:43:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रही सरकार : राजनाथ http://www.shauryatimes.com/news/69120 Wed, 11 Dec 2019 09:43:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69120 नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कहा है कि वह रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में लगातार काम कर रही है और वह ज्यादा से ज्यादा उपकरणों के स्वदेशीकरण पर जोर दे रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक पूरक प्रश्न के जवाब कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियों को जो सुविधाएं दी जा सकती हैं वे दी जा रही हैं ताकि देश में रक्षा उत्पादों को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि कई रक्षा उपकरण का देश में उत्पादन किया जा रहा है।

सिंह ने कहा कि सशस्त्र सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता सामरिक तथा आर्थिक दृष्टि से अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि रक्षा निर्यातों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये गए हैं। इसके लिए रक्षा निर्यात नीति भी बनायी गई है। रक्षामंत्री ने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक संस्था बनाई गई है जो इससे संबंधित विषयों पर विचार करती है।

]]>