rajnath singh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 07 Dec 2019 18:27:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आतंक के खिलाफ लड़ने को हमेशा रहें तैयार : रक्षामंत्री http://www.shauryatimes.com/news/68380 Sat, 07 Dec 2019 18:27:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68380

आइएमए की पासिंग आउट परेड में बोले राजनाथ
हारकर भी हरकतों से बाज नहीं आता पाकिस्तान

देहरादून : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को टेररिस्ट स्टेट बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सामने आकर चार लड़ाइयां लड़ा और हर बार परास्त हुआ है, लेकिन अजब पड़ोसी है अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे थे।  रक्षा मंत्री राजनाथ ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहें।
कहा कि हमारी सरकार ने आतंक के खिलाफ विशेष रणनीति अपनाई है जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। कहा कि आइएमए के उत्तरी, दक्षिण व मध्य परिसर के बीच दो अंडरपास बनेंगे। पहला अंडर पास एनएच 72 पर और दूसरा रांगडवाला रोड पर बनेगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय से 32.33 करोड़ रुपये मुहैया कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज आइएमए की पासिंग आउट परेड का रिव्‍यू करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। आज इंडियन आर्मी की गौरवशाली परंपरा की नई कड़ी को जुड़ते हुए मैं प्रत्‍यक्ष अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं। उन्होंने सेना में अफसर बने कैडेट्स को पाकिस्तान जैसे शत्रु को करारा जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने रक्षा मंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आईएमए से गुजर रहे एनएच 72 पर दो अंडरपास की स्वीकृति दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। आईएमए से गुजर रहे एनएच 72 पर जाम की समस्या के कारण लम्बे समय से अंडरपास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से इसके लिए अनुरोध भी किया था। इसी क्रम में रक्षा मंत्री के अंडरपास और इसके लिए 32.33 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल देहरादून की जनता को लाभ होगा बल्कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि दूसरे प्रदेशों से आने-जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।

]]>
‘एक देश-एक चुनाव’ पर जल्द बनेगी समिति http://www.shauryatimes.com/news/45971 Wed, 19 Jun 2019 18:52:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45971 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही ‘एक देश-एक चुनाव’ के मुद्दे पर एक समिति का गठन करेंगे। यह समिति एक तय सीमा में अपने सुझाव देगी, जिसपर आगे राजनीतिक दलों से चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रमुखों के साथ ‘एक देश-एक चुनाव’ सहित पांच प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की थी। बैठक में 40 राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 21 ने भाग लिया और तीन ने अपनी लिखित राय भेजी। बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बैठक में संसद की उत्पादकता को बढ़ाना, एक देश-एक चुनाव, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर नए भारत का निर्माण, गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में कार्यक्रम और महत्वाकांक्षी जिलों का विकास एजेंडा के तौर पर रखे गए।

उन्होंने बताया कि एक देश-एक चुनाव के मुद्दे पर ज्यादातर राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया। कुछ राजनीतिक दलों जैसे माकपा और भाकपा ने इस बात को लेकर सवाल उठाए हैं कि इसे कैसे धरातल पर उतारा जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इसको लेकर सुझाव देने वाली एक समिति का जल्द गठन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सरकार का एजेंडा नहीं है बल्कि देश का एजेंडा है। इसपर सहमति के लिए सारी राजनीतिक पार्टियों को विश्वास में लिया जाएगा। इन मुद्दों पर अलग राय का सरकार सम्मान करती है।

राजनाथ ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में कहा कि संसद में आम सहमति से संवाद और वार्तालाप का माहौल बना रहना चाहिए। 17वीं लोकसभा में कई नए सांसद चुनकर आए हैं, उससे अपेक्षा है कि वह सार्थक संवाद की धारणा को आगे बढ़ायेंगे। सिंह ने कहा कि बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि देश के युवाओं को महात्मा गांधी के मूल्यों से परिचित कराए जाने की आवश्यकता है। देशवासियों के लिए महात्मा आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने की आजादी की लड़ाई के समय थे। इसके अलावा इस बात पर सहमति बनी की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सुनियोजित लक्ष्य तय कर उन्हें हासिल किए जाने की जरूरत है।

]]>
खत्म होगा जम्मू-कश्मीर का विशेषाधिकार : राजनाथ http://www.shauryatimes.com/news/41101 Sun, 28 Apr 2019 18:55:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41101 लखनऊ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेषाधिकार खत्म होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो चार संगठनों को छोड़कर बाकी सभी भारत के साथ हैं। वहां के कुछ संगठन जनता को भड़काकर अलगाववाद पैदा करना चाहते हैं लेकिन वहां की अधिकांश जनता भारत के साथ रहना चाहती है। गृहमंत्री ने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले वहां के पूर्व मुख्यमंत्री ने कह दिया कि यहां दो प्रधानमंत्री रहने चाहिए, एक भारत का और एक जम्मू कश्मीर का। हमने उसी समय कह दिया था कि जब संवैधानिक पद पर रह चुका व्यक्ति ऐसा कहता है तो भारत के संविधान की धारा 370 एवं 35ए के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार की गम्भीरता से समीक्षा होनी चाहिए। इसलिये धारा 370 एवं 35ए को समाप्त कर देना चाहिये। राजनाथ सिंह ने कहा कि अब विश्व के देशों में भारत की धारणा बदल गयी है, चित्र बदल रहा है। आज हमारा देश विश्व में सबसे ज्यादा आर्थिक वृद्धि करने वाला देश माना जाने लगा है।अगर इसी तरह यह आर्थिक वृद्धि जारी रही तो 2030 तक हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जायेंगे।

गृहमंत्री ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमारा देश तेजी से आगे बढ़ा है। सारी दुनिया के लोगों को इस बात एहसास है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।विश्व की मानी जानी एजेन्सियों ने स्वीकार किया है कि दुनिया में सर्वाधित तेजी से आगे बढ़ने वाले देशों में भारत है। भारत की गिनती दुनिया के गरीब देशों में होती थी लेकिन अब विश्व के वही देश भारत को सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश मानते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, भगवान सिंह रावत, अजय भट्ट, उच्च शिक्षा मंत्री वीर सिंह रावत, त्रिलोक सिंह अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

]]>
मई में रिलीज होगी राजनाथ की जीवनी ‘राजनीति : ए बायोग्राफी ऑफ राजनाथ सिंह’ http://www.shauryatimes.com/news/39121 Wed, 10 Apr 2019 18:11:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39121 नई दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जीवनी ‘राजनीति : ए बायोग्राफी ऑफ राजनाथ सिंह’ अगले महीने यानि मई में रिलीज होगी। राजनाथ सिंह की जीवनी को इतिहासकार गौतम चिंतामणि ने लिखा है। यह जानकारी प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर दी। प्रकाशक मिली एश्वर्या ने राजनाथ सिंह का परिचय देते हुए कहा, ‘एक किसान का बेटा, जिसने दशकों विभिन्न भूमिकाएं निभाईं।’ पुस्तक के बारे में लेखक चिंतामणि ने कहा, ‘इस लंबी यात्रा में राजनाथ ने भारत के इतिहास को आकार देने में एक अहम भूमिका अदा की है और उसके गवाह बने हैं।’

]]>
घाटी में कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच श्रीनगर पहुंचे राजनाथ http://www.shauryatimes.com/news/32325 Fri, 15 Feb 2019 10:35:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32325 दिल्ली लाया जायेगा शहीदों के शव, पीएम समेत वरिष्ठ सदस्य देंगे श्रद्धांजलि

जम्मू : पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के विरोध में जहां एक ओर जम्मू संभाग में विभिन्न राजनीतिक, व्यवसायिक व सामाजिक संगठनों ने जम्मू बंद की अपील दी है, वहीं कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। हालात बिगड़ने की आशंका के चलते व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने राज्यभर में मोबाइल, इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है। इस बीच केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे। राज्य पुलिस के डीजीपी सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। गृहमंत्री श्रीनगर पहुंच पुलवामा हमले की जानकारी व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में सेना, पुलिस, सीआरपीएफ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारी भाग लिया।

पुलवामा हमले के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। सीमा पर भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। हमले में शहीद हुए जवानों के शव को राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली लाया जायेगा जहां पीएम मोदी और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य विनम्र श्रद्धांजलिं देंगे। इस बीच, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी निन्दा करते हुए जान गंवाने वाले बहादुर सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने हमले में घायल हुए सभी जवानों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है। उल्लेखनीय है कि 18 सितम्बर 2016 में उरी हमले के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। उरी हमले में 18 जवान शहीद हुए थे, जबकि इस हमले में 44 जवान शहीद हुए हैं और 36 घायल हैं।

]]>
CBI / Police : केन्द्र ने राज्य सरकार से तलब की रिपोर्ट http://www.shauryatimes.com/news/30634 Mon, 04 Feb 2019 16:19:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30634 नई दिल्ली : सीबीआई की चिटफंड घोटाला मामले में चल रही जांच में एक आईपीएस अधिकारी द्वारा रुकावट डालने और सेवा शर्तों के उल्लंघन को लेकर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है। रविवार को सीबीआई टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ के लिए पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने सीबीआई टीम को थोड़ी देर के लिए हिरासत में रखा था। उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थीं। उनके साथ ही पुलिस कमिश्नर स्वयं भी धरने पर बैठे गए थे। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस कमिश्नर को ‘कारण बताओ नोटिस’ भी जारी किया गया है। उनसे पूछा गया है कि सेवा शर्तों के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही क्यों न की जाए?

गृह मंत्रालय को रविवार को सूचना मिली थी कि कोलकाता में सीबीआई टीम को जांच के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीबीआई अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश पर शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के दौरान धमकियां भी दी गई थी। मंत्रालय को यह भी रिपोर्ट मिली थी कि सीबीआई के संयुक्त निदेशक के आवास को भी कोलकाता पुलिस ने घेर लिया है। इन खतरों के मद्देनजर मंत्रालय ने सीबीआई के संयुक्त निदेशक के कोलकाता स्थित आवास पर सीआरपीएफ की तैनाती कर दी थी। इस बीच, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से इस पूरे मामले से केन्द्र को अवगत कराने को कहा है। राज्यपाल का कहना है कि उन्होंने इस बारे में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को पूरे मामले को सुलझाने के लिए कहा है।

]]>
बोले राजनाथ, अगली बार फिर बनेगी भाजपा की सरकार http://www.shauryatimes.com/news/27763 Tue, 15 Jan 2019 07:12:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27763 लखनऊ/ लखीमपुर खीरी : उत्तराखंड के छोलिया नृत्य के बीच सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरायणी कौथिग का उद्घाटन किया। बीरबल साहनी मार्ग स्थित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक स्थल पर शुरू हुए आयोजन के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि मैंने राजधानी को देश ही नहीं विश्व स्तरीय शहर बनाने का संकल्प लिया है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपराह्न 3:25 बजे बहराइच और सुबह 10:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से सीधे लखीमपुर खीरी पहुंचकर वहां आयोजित सैनिक सम्मेलन में शिरकत की थी।

लखनऊ में उन्होंने कहा कि अगले एक से डेढ़ साल में योजनाएं धरातल पर नजर आने लगेंगी। घबराइए नहीं, अगली बार फिर सरकार बनेगी और मैं फिर उत्तरायणी कौथिग की शुरुआत के लिए आऊंगा। गोमतीनगर में विदेशी स्टेशन जैसी सुविधाएं देने का प्रयास चल रहा है तो 1800 करोड़ में चारबाग स्टेशन की सूरत बदलने की तैयारी है। स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों को ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी जिससे यात्री यदि स्टेशन पर सो जाएं तो रेल कर्मचारी उसकी ट्रेन के लिए जगाने आए। स्टेशन से दोनों तरफ निकासी की व्यवस्था की जा रही है।

जाम से निपटने के लिए आउटर रिंग रोड तैयार हो रही है तो पांच ओवरब्रिज का निर्माण अंतिम चरणों में पहुंच गया है। सेना के साथ विवाद को सुलझा लिया गया है और कुकरैल पुलिस एक से डेढ़ महीने के बीच शुरू हो जाएगा। इससे शहर में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। पर्वतीय महापरिषद के महासचिव गणेशचंद्र जोशी के संचालन में आयोजित समारोह में विधि एवं न्यायमंत्री ब्रजेश पाठक, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ ही दिवाकर त्रिपाठी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। गृहमंत्री ने जीवन सिंह टटियाल को पर्वत गौरव सम्मान भी प्रदान किया।

]]>
तो महाराष्ट्र में भाजपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव! http://www.shauryatimes.com/news/25891 Thu, 03 Jan 2019 18:44:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25891 शिवसेना से बढ़ी तनातनी, गठबंधन टूटने की कगार पर

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र सांसदों के साथ दिल्ली में हुई एक बैठक में यह संकेत दे दिया है। इससे अब भाजपा और शिवसेवा गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है। संसद सत्र के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और संगठन मंत्री राम लाल हर रोज किसी न किसी राज्य की बैठक कर रहे हैं और सभी लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र के सांसदों की शाह के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में ही शाह ने सभी सांसदों को यह स्पष्ट किया है कि इस बार पार्टी महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेगी और उसके लिए सभी लोग अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुट जाएं।

भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ने के तैयारी करें और सीटें हारने के बारे में कोई चिंता ना करें। शाह ने सांसदों को अपनी संसदीय सीट पर जाकर मतदाताओं से रायशुमारी करने के भी निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा सांसदों ने अध्यक्ष के समक्ष डांगर (गडरिया) समुदाय के आरक्षण पर तीव्र होते आंदोलन का विषय उठाया। उन्होंने अध्यक्ष से कहा कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए पार्टी को इस पर भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

]]>