rajysabha prociding – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 19 Dec 2018 09:03:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित http://www.shauryatimes.com/news/23390 Wed, 19 Dec 2018 08:54:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23390 नई दिल्ली : सदन की कार्यवाही में विपक्ष और सरकार पक्ष की ओर से विरोध आज भी जारी रहा। इसके कारण सदन की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है। राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस और सत्ता पक्ष के सदस्यों के विरोध के बीच राज्यसभा की कार्यवाही आज तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में मंत्रालयों के कागजात पेश होने के तुरंत बाद कांग्रेस के सदस्य अपनी सीटों पर तख्तियां लेकर खड़े हो गए। इन तथ्यों पर राफेल प्रकरण पर संयुक्त संसदीय समिति गठित किए जाने की मांग लिखी गई थी। दूसरी ओर सत्ता पक्ष के सभी सदस्य भी अपनी सीटों पर हाथ में पोस्टर लेकर खड़े हो गए। उसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही गई।

अन्नाद्रमुक और आंध्र प्रदेश के सदस्य भी अपने मुद्दों को लेकर विरोध व्यक्त करते हुए सभापति के आसन के सामने आ गए। सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों के व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लगता है कि आप लोग सदन की कार्रवाई नहीं चलने देना चाहते हैं। उन्होंने कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित कर दी। इसके पूर्व संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने लोकसभा सदस्य राहुल गांधी का नाम लिया था। उन्होंने कांग्रेस दल के उपनेता आनंद शर्मा के बयान को गलत बताया। मंत्री के अनुसार उन्होंने कांग्रेस पार्टी से माफी मांगने की बात कही थी। श्री शर्मा ने आपत्ति व्यक्त की थी कि दूसरे सदन के राहुल गांधी का नाम क्यों लिया गया है। सदन की कार्रवाई स्थगित होने से पहले मंत्री और विभिन्न सदस्यों ने कागजात पेश किए।

]]>