rakesh asthana moove to high court – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Oct 2018 18:12:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रिश्वत मामले में हाईकोर्ट पहुंचे CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना http://www.shauryatimes.com/news/15476 Tue, 23 Oct 2018 18:11:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15476 नई दिल्ली : सीबीआई रिश्वतकांड के मामले के आरोपी और सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने भी अब दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने और कोई भी निरोधात्मक कार्रवाई करने पर रोक लगाने की मांग की है। इसी मामले में गिरफ्तार पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार ने भी दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। देवेंद्र कुमार ने जमानत देने और उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की है। दिल्ली हाईकोर्ट इस याचिका पर आज ही दोपहर बाद सुनवाई करेगा। सीबीआई ने भी देवेंद्र कुमार की हिरासत की मांग की है। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में अपने ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत कई लोगों के खिलाफ घूस लेने के आरोप हैं। इस मामले में कल सीबीआई ने देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था और अपने ही दफ्तर में छापेमारी की थी।

सीबीआई के मुताबिक छापेमारी के दौरान देवेंद्र कुमार के पास से 8 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं । सीबीआई ने 21 अक्टूबर को देवेंद्र के घर पर छापा मारा था। इस मामले में देवेंद्र कुमार, मनोज प्रसाद, कथित बिचौलिए सोमेश प्रसाद और अन्य अज्ञात अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

]]>