ramakant acharekar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 03 Jan 2019 08:57:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Delhi : गुरु परम्परा के प्रकाश स्तम्भ थे रमाकांत आचरेकर : मोदी http://www.shauryatimes.com/news/25781 Thu, 03 Jan 2019 08:55:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25781 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को खेल क्षेत्र में गुरुओं को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ से सम्मानित रमाकांत आचरेकर के निधन पर दुख जताते हुए आचरेकर को गुरु परम्परा का प्रकाश स्तम्भ करार दिया। 87 वर्षीय रमाकांत आचरेकर का बुधवार को निधन हो गया था। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, रमाकांत आचरेकर गुरु परम्परा के चमकते सितारे थे। एक उत्कृष्ट गुरु, उन्होंने वर्षों तक क्रिकेट की प्रतिभा को निखारा और उन्होंने जिन रत्नों का प्रशिक्षण लिया, वे राष्ट्र में अपार गौरव दिलाते हैं। उनका निधन खेल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके प्रति में अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। रमाकांत आचरेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर सहित विनोद कांबली, प्रवीण आम्रे, समीर दिघे और बलविंदर संधू के भी कोच रहे थे।
]]>