ramgopal – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 07 Jan 2019 10:43:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अपने फायदे के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही सरकार : रामगोपाल http://www.shauryatimes.com/news/26553 Mon, 07 Jan 2019 10:43:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26553 सपा बोले, सपा-बसपा गठबंधन की आहट से सरकार ने किया सीबीआई से गठबंधन

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में रेत खनन घोटाले जुड़े मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद सोमवार को समाजवादी पार्टी के सांसदों ने राज्यसभा में हंगामा किया और संसद में प्रेसवार्ता कर सरकार पर राज्य में गठबंधन की आहट बनती देख सीबीआई से गठबंधन करने का आरोप लगाया। संसद परिसर में प्रेसवार्ता कर मंगलवार को सपा सांसद रामगोपाल यादव ने बसपा सांसद सतीश चंद मिश्र और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के साथ पत्रकारों से बातचीत की। यादव ने आरोप लगाया कि सरकार अपने फायदे के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के बीच अभी गठबंधन का ऐलान भी नहीं हुआ है और सरकार ने तोते (सीबीआई) से गठबंधन शुरू कर दिया। यादव ने कहा कि मामले की एफआईआर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम तक नहीं है। फिर भी उत्तर प्रदेश के एक मंत्री दिल्ली आकर प्रेसवार्ता कर सीबीआई से अखिलेश के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह किस आधार पर इस निर्णय पर पहुंचे हैं? चेतावनी भरे स्वर में सपा नेता ने कहा कि सीबीआई अखिलेश तक पहुंची तो भाजपा को उत्तर प्रदेश में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बनारस छोड़ कर भागना पड़ेगा। बसपा नेता सतीश चंद मिश्र ने कहा कि भाजपा के सहयोगी दल धीरे-धीरे उसे छोड़ रहे हैं। इसको देखते हुए वह अब वह सीबीआई से गठबंधन कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने सरकार के आवंटन से जुड़ी प्रक्रिया का पालन नहीं किया। इसमें वह अधिकारी दोषी हो सकते हैं लेकिन उससे तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किस प्रकार जिम्मेदार हो सकते हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह किसी एक पार्टी का मुद्दा नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र का विषय है। विपक्ष को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस राफेल के साथ सीबीआई छापेमारी पर भी संसद में बहस चाहती है।

]]>