ramnaik student avard – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 08 Jan 2019 17:04:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भावपूर्ण भाषण देने वाले विद्यार्थियों अजरा खातून व शिवम रावत को राजभवन बुलाकर सम्मानित किया http://www.shauryatimes.com/news/26714 Tue, 08 Jan 2019 17:04:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26714 लखनऊ : प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को राजभवन में काकोरी कन्या इन्टर कालेज, लखनऊ की छात्रा अजरा खातून तथा बाबू त्रिलोकी सिंह इन्टर कालेज, लखनऊ के छात्र शिवम रावत को रूपये पच्चीस-पच्चीस हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि 19 दिसम्बर, 2018 को काकोरी शहीद स्मारक में आयोजित शहीद स्मृति समारोह में दोनों विद्यार्थियों का भाषण सुनकर राज्यपाल ने राजभवन बुलाकर रूपये पच्चीस-पच्चीस हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में राज्यपाल ने मंगलवार को दोनों विद्यार्थियों को राजभवन बुलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रा अजरा खातून के साथ उनके पिता अब्दुल रहीम जो एक मदरसे में लिपिक हैं एवं काकोरी कन्या इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या खुर्शीद शाह उपस्थित थे तथा छात्र शिवम रावत के साथ उनके पिता बसंत लाल जो पेशे से किसान है एवं बाबू त्रिलोकी सिंह इन्टर कालेज, लखनऊ के प्रधानाचार्य डाॅ0 राजकुमार सिंह भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने छात्रा अजरा खातून को अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ की उर्दू प्रति तथा छात्र शिवम रावत को हिन्दी प्रति भेंट की।

]]>