ranchi accident – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 02 Dec 2019 10:17:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Ranchi में बड़ा हादसा, बस से टकराने के बाद दो टुकड़ों में बंटी जीप, 5 की मौत 8 घायल http://www.shauryatimes.com/news/67593 Mon, 02 Dec 2019 10:16:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67593 रांची : जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला मोड़ के पास बस और जीप के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार हेमकुंड नामक एक बस जमशेदपुर से हजारीबाग जा रही थी, जबकि एक कमांडर जीप सिकदरी से मजदूरों को लेकर रांची जा रही थी। चकला मोड़ के पास दोनों के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि जीप दो टुकड़ों में बंट गई। सभी घायलों को मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई और तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में मनीष कुमार बेदिया (32) और दयानंद बेदिया की पहचान हुई है। बाकी के लोगों की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

]]>