ranchi kidnap – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 14 Dec 2019 08:09:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रांची: स्कूल जा रही छात्रा का सरेआम अपहरण http://www.shauryatimes.com/news/69512 Sat, 14 Dec 2019 08:09:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69512
रांची : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बागान की रहने वाली एक स्कूली छात्रा का शनिवार सुबह अपहरणकर्ताओं ने मारुति वैन से अपहरण कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा सुबह स्कूल जा रही थी। इसी दौरान छात्रा को अपराधियों ने जबरन अगवा कर लिया। छात्रा को अपहरण करते पीछे से आ रही काली नगर की दूसरी छात्रा ने देखा, जिसके बाद वह भाग कर अपने घर गई और परिजनों को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद नामकुम थानेदार प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली । मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ झा मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद करने के लिए छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अपहरण के बाद सीमावर्ती इलाके को सील कर दिया गया है। जमशेदपुर और रांची रिंग रोड की तरफ जाने वाले हर रास्ते में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वैन सिल्वर कलर की बताई जा रही है।
]]>