ravishankar prasad – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 13 Apr 2019 18:36:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देश की खुशहाली के लिए हनुमानजी से की प्रार्थना http://www.shauryatimes.com/news/39548 Sat, 13 Apr 2019 18:36:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39548 पटना : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देशवासियों की खुशहाली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विध्वंसकारी ताकतों से डट कर मुकाबला करने के लिए शक्ति प्रदान करने की पवनसुत हनुमान से प्रार्थना की है। श्री प्रसाद ने शनिवार को श्री रामनवमी के अवसर पर राजधानी के विभिन्न महावीर मंदिरों में पूजा-अर्चना की और शोभा यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने राजनीतिक बातों से परहेज करते हुए कहा कि हनुमान जी संकटमोचन हैं। सारे संकटों को दूर करते हैं। मेरी प्रार्थना है की देश की तरक्की में बाधक तत्वों के मंसूबे को विफल करें। इस अवसर पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

]]>
रविशंकर प्रसाद बोले, कांग्रेस ने सिख दंगों की जांच में रोड़ा अटकाया http://www.shauryatimes.com/news/19284 Wed, 21 Nov 2018 10:11:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19284 नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 1984 के सिख दंगों पर न्यायालय के फैसले पर संतोष जाहिर करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले की जांच में रोड़ अटकाने का काम किया। प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन दंगों की शुरुआत राजीव गांधी के दौर से हुई थी, उन्होंने तब बयान दिया था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है। उन्होंने कहा कि पिछले 35 साल में कांग्रेस पार्टी द्वारा सुनियोजित रणनीति से इस बात की पूरी कोशिश की गई कि 1984 के नरसंहार के आरोपियों के खिलाफ कोई प्रमाणिक कार्रवाई नहीं हो।

उन्होंने कहा कि सिख दंगे के बाद से अब तक कांग्रेस ने खुद को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव के बयान से अलग नहीं किया है और न ही पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने उस हादसे को लेकर खेद जताया था किंतु माफी नही मांगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद सरकार ने 2015 में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए कमेटियां तो कई बनीं पर उनकी सिफारिश को लागू नही किया गया।

]]>