rbi governor urjit patel resign – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 10 Dec 2018 20:00:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 RBI के गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला http://www.shauryatimes.com/news/22338 Mon, 10 Dec 2018 20:00:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22338 नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस्तीफे के पीछे उन्होंने निजी कारणों की बात कही है। उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफे में कहा है, ‘व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने मौजूदा पद त्वरित प्रभाव से छोड़ने का फैसला किया है। सालों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का मौका मिला, यह मेरे लिए सम्मान की बात है।’

बताते चलें कि कि रिजर्व बैंक की स्वायत्तता सहित कुछ मुद्दों को लेकर सरकार के साथ मतभेद की खबरों के बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वैसे केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। भारत सरकार ने अगस्त 2016 में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को नया गवर्नर बनाये था। उनका कार्यकाल 3 साल का था। 28 अक्टूबर 1963 को जन्मे और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बीए करने वाले उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 में खत्म होने वाला था।

]]>