Regional manager distributed tea to passengers at Alambagh bus station – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 08 Jan 2020 11:42:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Alambagh Bus Terminal पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने यात्रियों को बंटवायी मुफ्त चाय http://www.shauryatimes.com/news/73184 Wed, 08 Jan 2020 11:35:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73184 लखनऊ : दो दिन धूप खिलने के बाद लोगों को ठंड से जहां थोड़ी राहत मिली, वहीं बुधवार को अचानक मौसम बदल गया और सुबह बूंदाबादी के बाद दिनभर बारिश का सिलसिला चलता रहा। इस वजह से ठंड ने एक बार फिर माहौल को अपनी गिरफ्त में ले लिया। अत्यधिक ठंड के कारण उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम चारबाग़ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने आलमबाग बस स्टेशन पर यात्रियों को निःशुल्क चाय वितरित करवाई। अमरनाथ सहाय की इस नेक पहल से बस में सफर करने वाले यात्रियों को न सिर्फ राहत मिली, बल्कि यह एहसास भी हुआ कि सफर के दौरान घर से बाहर भी उनका कोई ‘अपना’ है। इस दौरान गुरमीत सिंह, एन.एन. पांडे, तालिब हाशमी व यूपी रोडवेज के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

]]>