Responding to uproot Shah – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 19 Dec 2020 20:40:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोलकाता में गरजे शाह, तृणमूल को जड़ से उखाड़ने का प्रण http://www.shauryatimes.com/news/94979 Sat, 19 Dec 2020 20:40:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=94979 कहा, चुनाव आते-आते अकेली पड़ जायेंगी ममता दी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर की रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने रैली की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ शुरुआत की तो रैली के अंत में ‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के साथ भाषण खत्म किया। भाषण के शुरुआत में उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि दोनों हाथ उठाए और बदलाव की मुठ्ठी भिचे और इतनी जोर से नारा लगाए कि कलकत्ता में ममता दीदी के कान तक आवाज जाए। इस तरह से अमित शाह ने रैली के आखिर में लोगों से पहले तीन बार जय श्री राम और एक-एक बार भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगवाया। इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी की सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रण करवाया।

पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री और कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ टीएमसी के 10 और माकपा के एक विधायक, तथा एक सांसद और एक पूर्व सांसद के भाजपा में शामिल होने से गदगद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के पक्ष में सुनामी का दावा किया है। शाह ने कहा कि यह तो केवल शुरुआत है, चुनाव आते आते दीदी पूरी तरह अकेली पड जायेंगी। बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को उखाड़ फेंकेगी और बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।

शनिवार को मेदिनीपुर मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल, सीपीएम से अच्छे लोग नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने भाजपा में जुटे हैं। दीदी कहती हैं कि भाजपा दल-बदल कराती है। उन्होंने सवाल किया कि आप जब कांग्रेस को छोड़कर तृणमूल बनाई, वह दल-बदल नहीं था क्या? जब आज शुभेंदु भाजपा में आए हैं तो दल-बदल हो गया है? यह तो शुरुआत है। चुनाव आते-आते आप अकेले रह जाएंगी। जिस तरह की सूनामी बंगाल में देख रहा हूं कि इसकी कल्पना ममता जी नहीं की होगी।

शाह ने कहा, मां माटी मानुष के नारे को तोलाबाजी, भ्रष्टाचार में परिवर्तित कर दिया है। आपकी नजर में केवल आपका भतीजा (अभिषेक बनर्जी) है। कब उसको मुख्यमंत्री बना दें। देश के 10 करोड़ किसानों को 95 हजार करोड़ रुपये मिल गया। देश भर में गरीब आदमी को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं नरेंद्र मोदी जी देते हैं। जब-तक तृणमूल को उखाड़ कर नहीं फेंक देते बंगाल के लोगों को ये रुपये नहीं मिलने वाले हैं। अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 18 से ज्यादा सीटें बंगाल की जनता ने दी है। जब विधानसभा चुनाव के परिणाम आए, तो देख लेना। बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी और बंगाल में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।

उन्होंने कहा, “बंगाल में हिंसा, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, तोलाबाजी और सिंडिकेटराज खत्म करना है। तृणमूल भय की राजनीति कर रही है, लेकिन बीजेपी इससे भयभीत होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, नड्डा जी के काफिले पर हमला किया गया है। हमारे 300 से ज्यादा कार्यकर्ता की जान गयी है।  शाह ने कहा बंगाल में हर दिन बम धमाके होते हैं। इन सारी समस्याओं का समाधान भाजपा कर सकती है। बंगाल की जनता से अपील करते हुए आपने तीन दशक तक कांग्रेस को मौका दिया, कम्युनिष्ट को 34 साल, 10 साल ममता को मौका दिया है। अब पांच साल भाजपा को दें, हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे।

]]>