Riya Gupta won the title of overall strongman – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 23 Nov 2020 20:57:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रिया गुप्ता ने जीता ओवरऑल स्ट्रांग वूमैन का खिताब http://www.shauryatimes.com/news/91299 Mon, 23 Nov 2020 20:57:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91299 जिला बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट चैंपियनशिप

लखनऊ। रिया गुप्ता ने जिला बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ ओवरऑल स्ट्रांग वूमैन का खिताब जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हाल में रविवार को आयोजित इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में स्ट्रांग मैन की पदवी सब जूनियर में बेंच प्रेस में शानू खान व डेडलिफ्ट में मंत्राक्ष को मिली। मंत्राक्ष जूनियर डेडलिफ्ट में भी अव्वल रहे। सूरज कुमार ने सीनियर डेडलिफ्ट में, शानू खान जूनियर व सीनियर बेंच प्रेस में शाबाज अली स्ट्रांग मैन बने। जिला लखनऊ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रही इस चैंपियनशिप में नील्स जिम में 30 स्वर्ण, 14 रजत व 15 कांस्य पदक के साथ सबसे आगे रहा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा.सैयद रफत (कार्यकारी अध्यक्ष लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन), समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, नरेंद्र सिंह राणा (भाजपा, अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी, यश भारती), अजय कश्यप (सरंक्षक, लखनऊ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरण किए। इससे पहले उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इंद्रभानु सिंह व अनुज दीक्षित ने किया।

स्वर्ण पदक विजेता इस प्रकार हैंः-

रिया गुप्ता : महिला 57 किग्रा जूनियर व सीनियर बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट : चार स्वर्ण पदक
शानू खान : पुरुष 74 किग्रा सब जूनियर व जूनियर बेंच प्रेस : तीन स्वर्ण पदक
मंत्राक्ष : पुरुष 74 किग्रा सब जूनियर, जूनियर, सीनियर डेडलिफ्ट : तीन पदक और सब जूनियर बेंच प्रेस में एक स्वर्ण पदक
सूरज कुमार : पुरुष 66 किग्रा सीनियर डेडलिफ्ट व बेंच प्रेस : दो स्वर्ण पदक
शाबाज अली : पुरुष 59 किग्रा सीनियर बेंच प्रेस में एक स्वर्ण पदक

इन्होने भी जीते स्वर्ण पदक

महिला वर्ग में सब जूनियर बेंच प्रेस में वंदना, प्रिया सिंह चौहान, सुनीता रानी, यवनिका गोसाई, जूनियर बेंच प्रेस में रिया गुप्ता, सुनीता विश्वास, सीनियर बेंच पे्रेस में चित्रा सिंह, दामिनी रावत, हर्षिता जायसवाल।

पुरुष बेंच प्रेस में नीरज पाल, रचित सिंह, पुष्पम, शिवा गुप्ता, शिवांग, यादव, सूरज शर्मा, विक्रांत पाण्डेय, शानू खान, फरीद कुरैशी, ऋषभ, पवन मिश्रा, मनोज कुमार यादव, राज सिंह, कार्तिक श्रीवास्तव, सागर त्रिवेदी, विश्वास राज शुक्ला, शाबाज अली।

महिला डेडलिफ्ट में वंदना, सुनीता वर्मा, यवनिका गोसाई, वैष्णवी रावत, प्रिया सिंह चौहान, सुनीता विश्वास, रिया गुप्ता, श्वेता कश्यप, चित्रा सिंह, दामिनी रावत, हर्षिता जायसवाल।

पुरुष डेड लिफ्ट में नीरज पाल, शिवम पाल, पुष्पम, शिवा गुप्ता, नरेंद्र वर्मा, अक्षय, सूरज कुमार, मंत्राक्ष अग्रवाल, नितेश कुमार, नीतिश कुमार, आकाश पाल, अभिषेक सिंह चौहान, चिरंजीव सिंह, मनोज कुमार यादव, शैलेश वर्मा, सार्थक चतुर्वेदी, दीपक कुमार प्रजापति, विश्वास राज शुक्ला।

]]>