roadways minister – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 05 Jan 2019 18:54:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अपील : धैर्य दिखाएं, हेलमेट पहनकर धीमी गति से गाड़ी चलाएं : स्वतंत्रदेव सिंह http://www.shauryatimes.com/news/26229 Sat, 05 Jan 2019 18:54:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26229 परिवहन मंत्री ने किया वाकथॉन का शुभारम्भ

लखनऊ : प्रदेश में आएदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जागरुकता पैदा करने के लिए वाल्कथॉन का आयोजन किया गया। शुभम सोती फाउण्डेशन की अगुवाई में वाकथॉन की शुरूआत परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 1090- चौराहे से झण्डी दिखाकर की। इस मौके पर उन्होंने आमजन से अपील की कि हेलमेट पहनकर ही मोटरसाइकिल चलायें। उन्होंने कहा कि धीमी गति से नियमों का पालन करते हुए ही गाड़ी चलाएं। इससे दुर्घटना में होने वाली मृत्युदर को कम किया जा सकता है। परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 3 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल भेंट की।

सुभम सोती फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सोती ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा निरंतर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम करता रहता है। इस दौरान यातायात निरीक्षक सिविल लाइंस लखनऊ जगमोहन सिंह, यातायात उप निरीक्षक लखनऊ विनोद सिंह, एसआईटी लखनऊ राजेश सिंह, जय हिन्द विश्वकर्मा, एचसीपी यातायात लखनऊ तुलसी राम, बलराम सिंह, प्रमोद कुमार, आरक्षी यातायात संजय उदैनिया और विनीत कुमार को सम्मानित किया गया।इस दौरान यातायात नियमों पर आधारित प्रतियोगिता कराई गयी। साथ ही सभी लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन अनुराधा शुक्ला, ट्रान्सपोर्ट आयुक्त पी गुरु प्रसाद, एसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम आदि उपस्थित थे।

]]>