robert-vadra – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 19 Nov 2019 17:14:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत के खिलाफ ईडी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई टली http://www.shauryatimes.com/news/65484 Tue, 19 Nov 2019 17:11:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65484 नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत के खिलाफ ईडी की ओर से दायर याचिका पर आज सुनवाई टाल दी। हाईकोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को करेगा। ईडी ने वाड्रा की हिरासत में पूछताछ की मांग की है। पिछले 5 नवम्बर को भी हाईकोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी। पिछले 26 सितम्बर को सुनवाई के दौरान ईडी ने हाईकोर्ट से कहा था कि वाड्रा की हिरासत में लेकर पूछताछ की जरुरत है, क्योंकि मनी ट्रेल सीधे-सीधे वाड्रा से जुड़ा हुआ है।

ईडी ने जस्टिस चंद्रशेखर की कोर्ट से कहा था कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी की इस दलील का वाड्रा ने विरोध करते हुए कहा था कि ईडी ने जब भी समन जारी किया है, वे जांच में शामिल हुए हैं। ईडी ने जो भी सवाल पूछा है उसका जवाब दिया गया है। वाड्रा के वकील ने कहा था कि आरोप स्वीकार नहीं करने का ये मतलब नहीं होता है कि आरोपित असहयोग कर रहा है। पिछले 24 सितम्बर को वाड्रा ने ईडी की याचिका पर अपना जवाबी हलफनामा दायर कर ईडी की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की कोई आशंका नहीं है, क्योंकि ईडी ने उनसे सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

वाड्रा ने कहा था कि उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं हैं। बिना समन जारी किए ही वे ईडी के समक्ष पेश हो गए। उनकी विदेश में कोई संपत्ति नहीं है और न ही उन्होंने किसी डील में कोई रिश्वत ली है। ईडी ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। ईडी का मकसद वाड्रा को लेकर कोर्ट और आम लोगों में केवल भ्रम फैलाना है। पिछले एक अप्रैल को ट्रायल कोर्ट ने वाड्रा को अग्रिम जमानत दी थी तो ये शर्त लगाया था कि उन्हें देश के बाहर जाने के पहले कोर्ट की अनुमति लेनी होगी। मामला वाड्रा की करीब 1.9 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की संपत्ति की खरीद से जुड़ा हुआ है। उस मामले में ईसीआईआर के आधार पर ईडी वाड्रा से कई बार पूछताछ कर चुका है। ईडी के मुताबिक लंदन की ये संपत्ति 12, ब्रायनस्टोन स्क्वायर में स्थित है। इस संपत्ति को संजय भंडारी 1.9 मिलियन ब्रिटिश पाउंड में खरीदी थी और उसे 2010 में 1.9 मिलियन ब्रिटिश पाउंड में ही बेच दी थी। भंडारी 65900 ब्रिटिश पाउंड इसके रेनोवेशन पर खर्च कर चुका है। इसका साफ मतलब है कि उस संपत्ति का असली मालिक भंडारी नहीं था बल्कि रेनोवेशन का खर्च वाड्रा ने वहन किया था। इस मामले में वाड्रा ने अपनी सफाई में कोर्ट को बताया था कि इस केस के पीछे राजनीतिक वजह है।

]]>
तो रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! http://www.shauryatimes.com/news/56856 Thu, 19 Sep 2019 18:41:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=56856

स्काई लाइट कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी में हरियाणा सरकार

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार कांग्रेस को तगड़ा झटका दे सकती है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किल बढ़ सकती है। वाड्रा की स्काई लाइट कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की सरकार तैयारी कर रही है। हरियाणा ग्राम एवं आयोजना विभाग ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। सोनिया की पुत्र प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया गया है। विभाग के मुताबिक वर्ष 2018 तक कंपनी की लाइसेंस फीस जमा कराई गई थी। इसके बाद लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया गया है। विभाग के निदेशक केएम पांडुरंग के मुताबिक विभाग ने हरियाणा विकास और शहरी क्षेत्रों के विनियमन अधिनियम 1975 के प्रावधानों के अनुसार लाइसेंस रद्द करने की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।
इसमें उपनिवेशक को सेवा देना और उसे अवसर देना शामिल है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि कोई व्यक्ति या कंपनी लाइसेंस को नवीनीकृत नहीं कराता है तो उसका लाइसेंस समाप्त कर दिया जाएगा।  वर्ष 2008 में जारी किया गया था लाइसेंसः पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र शर्मा ने बताया था कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2008 में गुरुग्राम के सेक्टर-83 (शिकोहपुर) में स्काई लाइट 2.7 एकड़ में वाणिज्यिक कालोनी स्थापित करने के लिए लाइसेंस दिया गया था। स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी ने 18 सितंबर 2012 को 3.53 एकड़ जमीन बेची। इसमें 2.7 एकड़ भूमि के लाइसेंस वाले क्षेत्र को डीएलएफ यूनिवर्सल को 58 करोड़ रुपये में बेचा गया। वर्ष 2012 में ही टीऐंडसीपी विभाग ने यह लाइसेंस डीएलएफ को स्थानांतरित करने की अनुमति दी थी। मगर विभाग के तत्कालीन निदेशक ने अक्टूबर-2012 में इस मामले में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जमीन का नामांतरण (म्यूटेशन) रद्द कर दिया था।
]]>
राबर्ट वाड्रा की विदेश जाने की अनुमति वाली याचिका पर फैसला 3 जून तक सुरक्षित http://www.shauryatimes.com/news/43524 Wed, 29 May 2019 18:36:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43524 नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को विदेश जाने की अनुमति देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। स्पेशल जज अरविंद कुमार ने तीन जून को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला करने का आदेश दिया। वाड्रा ने स्वास्थ्य कारणों से विदेश जाने की अनुमति मांगी है जिसका ईडी ने विरोध किया। वाड्रा की याचिका का विरोध करते हुए ईडी ने कहा कि इलाज कराना एक बहाना है। इसके पीछे का असली मकसद लंदन जाकर साक्ष्यों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित करना है। ईडी ने कहा कि वाड्रा को भारत में बेस्ट डॉक्टर और चिकित्सा मिल सकती है। उन्हें लंदन जाने की जरूरत नहीं है। इस मामले के सह अभियुक्त संजय भंडारी लंदन में ही है। तब वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने कहा कि अगर ईडी को ऐसा भय है तो हम लंदन की बजाय अमेरिका चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पताल ने बड़ी आंत में ट्यूमर बताया है, जिस पर वे सेकंड ओपिनियन लेना चाहते हैं।

पिछले 24 मई को सुनवाई के दौरान वाड्रा के वकील ने उनके विदेश जाने के कारणों की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपी थी। कोर्ट ने ईडी को जानकारी लीक न करने की हिदायत दी थी। पिछले 21 मई को सुनवाई के दौरान वाड्रा के वकील ने कोर्ट से आग्रह किया था कि वाड्रा की विदेश यात्रा की डिटेल किसी तीसरे पक्ष से साझा न किया जाए क्योंकि ये उनकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ मसला है। उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जब कोर्ट ने पिछले एक अप्रैल को वाड्रा को अग्रिम जमानत दी थी तो यह शर्त लगाया था कि उन्हें देश के बाहर जाने के पहले कोर्ट की अनुमति लेनी होगी। वाड्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर ट्रायल कोर्ट में अपने खिलाफ चल रहे मामले को निरस्त करने की मांग की है। यह याचिका अभी हाईकोर्ट में लंबित है।

 

]]>
मनी लॉन्ड्रिंग: दूसरे दिन राबर्ट वाड्रा से 9 घंटे हुई पूछताछ http://www.shauryatimes.com/news/31419 Sat, 09 Feb 2019 18:41:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31419
नई दिल्ली : बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा से शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने इस सप्ताह में तीसरी बार करीब 9 घंटे तक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। रॉबर्ट वाड्रा शनिवार सुबह करीब 10:45 बजे दिल्ली के जामनगर स्थि्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे। वाड्रा से पिछले एक सप्ताह में ईडी ने करीब 24 घंटे पूछताछ की है। इससे पहले कांग्रेस नेता एवं पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने वाड्रा के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। वाड्रा से बुधवार और गुरुवार को भी पूछताछ की गई थी।
बुधवार को पूछताछ के दौरान उनकी पत्नी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ ईडी के दफ्तर गई थी। वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी का आरोप है कि ईडी पूछताछ से जुड़ी जानकारी मीडिया को लिक कर रहा है। वाड्रा के खिलाफ ईडी के पास कुछ नहीं है। वाड्रा पर आरोप है कि उनकी लंदन में कई बेनामी संपत्ति है। पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें 2 फरवरी को 16 फरवरी तक के लिए मामले में गिरफ्तारी से राहत दी थी।
]]>