Rs 5.62 crore given to 350 critical patients from CM discretionary fund in a week – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 28 Dec 2019 08:18:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एक हफ्ते में सीएम विवेकाधीन कोष से 350 गंभीर रोगियों को दिये गये 5.62 करोड़ रुपये http://www.shauryatimes.com/news/71523 Sat, 28 Dec 2019 08:18:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71523
लखनऊ : प्रदेश के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के प्रति सीएम योगी काफी संवेदनशील हैं। इसके लिए वे खुद भी आये आवेदनों को देखकर उसका निस्तारण करते हैं और अपने आफिस में तैनात अधिकारियों को भी बीमार लोगों के आवेदनों को त्वरित गति से सहानुभूति पूर्वक निपटाने का निर्देश दिया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री ने विवेकाधीन कोष से 350 व्यक्तियों को पांच करोड़, 62 लाख, 41 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।

इनमें अधिकांश लोग कैंसर, किडनी और लिवर से संबंधित रोगों से प्रभावित लोग हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह राशि 20 से 27 दिसंबर के बीच आवंटित किये गये। इसमें विभिन्न जनपदों के 350 लोग शामिल हैं। लाभार्थियों में जाैनपुर के सुरेन्द्र यादव, बस्ती की पाकीजा खातून, कानपुर देहात के अमित कुमार सचान, रायबरेली के रामबली गुप्ता आदि शामिल हैं। सीएम आफिस अधिकारियों के अनुसार सीएम का निर्देश है कि प्रदेश में पैसे के अभाव में किसी रोगी का ईलाज रुकना नहीं चाहिए।

]]>