sadhvi niranjan jyoti – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 30 May 2019 18:09:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीएम मोदी ने निरंजन ज्योति पर फिर जताया विश्वास http://www.shauryatimes.com/news/43645 Thu, 30 May 2019 18:09:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43645 केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली दूसरी साध्वी बनीं निरंजन ज्योति

लखनऊ : पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सांसद चुनी गयी साध्वी निरंजन ज्योति पर एक बार फिर विश्वास जताया है। साध्वी को इस बार भी मोदी के मंत्रि परिषद में राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। उमा भारती के बाद केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचने वाली वह देश की दूसरी साध्वी हैं। साध्वी निरंजन ज्योति मूलतः कथावाचक हैं। कानपुर के मूसा नगर में उनका आश्रम है। मोदी की पिछली सरकार में वह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग की राज्य मंत्री रहीं। केंद्र में मंत्री रहते हुए जनवरी में प्रयागराज में आयोजित हुए कुम्भ मेले के दौरान उन्हें निंरजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर भी बनाया गया था। महामंडलेशर के रुप में उन्होंने कुम्भ में शाही स्नान भी किया था।

निरंजन ज्योति 2014 में फतेहपुर सीट से चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनी थीं। इससे पहले वह फतेहपुर से ही 2012 में विधायक निर्वाचित हुई थीं। इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने फतेहपुर संसदीय सीट पर गठबंधन उम्मीदवार बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा को हराया था। बावन वर्षीया साध्वी निरंजन ज्योति का जन्म उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के पटेवरा गांव में वर्ष 1967 में हुआ है। उनके पिता अच्युतानंद और उनकी मां का नाम शिवकाली देवी है। वह निषाद समुदाय से संबंध रखती हैं और इस समाज में उनकी अच्छी पकड़ बतायी जाती है।

 

]]>