saha come back in team india – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 01 Oct 2019 17:01:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए साहा की टीम इंडिया में वापसी, पंत बाहर http://www.shauryatimes.com/news/58676 Tue, 01 Oct 2019 17:01:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=58676 नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। टीम में रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और ऋद्धिमान साहा की वापसी हुई है। वहीं रिषभ पंत को बाहर कर दिया गया है। रोहित शर्मा जहां केएल राहुल की जगह लेंगे, वहीं साहा की वापसी पंत की जगह पर हुई है। रविचंद्रन अश्विन को जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया है। साहा ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उनकी गैरमौजूदगी में पंत ने जिम्मेदारी संभाली और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में शतक के साथ खेल के लंबे प्रारूप में टीम की पहली पसंद बन गए।

पिछले कुछ समय में हालांकि पंत को खराब शॉट चयन के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और शायद यह भी एक कारण है कि टीम प्रबंधन ने सीरीज की शुरुआत साहा के साथ करने का फैसला किया। साहा ने 32 टेस्ट में 30.63 की औसत से 1164 रन बनाए हैं। बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इस श्रृंखला के साथ आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में अपने होम लेग की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्‍टइंडीज का उसके घर में 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया और आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। इस श्रृंखला को जीतने के साथ ही भारतीय टीम के पास लगातार 11 श्रृंखला जीतने का विश्व रिकॉर्ड स्‍थापित करने का भी शानदार मौका रहेगा।

पहले टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे (उप-कप्‍तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्‍वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा और मोहम्‍मद शमी।

]]>