sahara win – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 08 Dec 2019 18:13:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तारिक के हरफनमौला प्रदर्शन से सीएसडी सहारा की शानदार जीत http://www.shauryatimes.com/news/68539 Sun, 08 Dec 2019 18:13:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68539 शर्मिला नियोगी टी-20 कारपोरेट कप क्रिकेट

लखनऊ : ‘मैन ऑफ द मैच” तारिक जफर (52 रन आैर 3/3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत सीएसडी सहारा ने शर्मिला नियोगी टी-20 कारपोरेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मेकवेल को 146 रन से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। बख्शी का तालाब स्थित नबी कोट नंदना के सीएसडी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में सीएसडी सहारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 210 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। आमिरउद्दीन ने 42 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के लगाकर 63 रन की पारी खेली। निचलेक्रम पर तारिक जफर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 7 चौके व 6 छक्के जड़कर धुआंधार 52 रन की पारी खेली। डीएस चौहान ने 9 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्का लगाकर तेज 26 रन बनाए।

मेकवेल से मोहित सचान ने तीन विकेट चटकाए जबकि जफर को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेकवेल के बल्लेबाज डीएस चौहान व तारिक जफर की धारदार गेंदबाजी के आगे विकेट पर ठहर नहीं सके आैर पूरी टीम महज 64 रन पर लुढ़क गयी। शिवेन्द्र सिंह ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। सीएसडी सहारा से डीएस चौहान ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाए इसके अलावा तारिक जफर ने तीन रन देकर तीन, अरविंद मिश्रा ने 14 रन देकर दो व जावेद अनवर ने एक विकेट हासिल किए।

]]>