said the government should remove the problem of weavers – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 29 Oct 2020 06:41:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रियंका ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा बुनकरों की समस्या दूर करे सरकार http://www.shauryatimes.com/news/88636 Thu, 29 Oct 2020 06:41:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88636 लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुनकरों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है। प्रियंका ने सीएम योगी से बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना को पुनः बहाल करने के साथ ही आर्थिक सहायता देने की मांग की है। प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा है कि मेरी जानकारी में आया है कि पिछले कुछ समय से वाराणसी के बुनकर बहुत ही परेशान और हताश हैं। पूरी दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ियों के बुनकरों के परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। कांग्रेस महासचिव ने लिखा है कि कोरोना महामारी और सरकारी नीतियों के चलते उनका पूरा कारोबार चौपट हो गया है, जबकि उनकी हस्तकला द्वारा सदियों से उत्तर प्रदेश का नाम रौशन हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार को इस कठिन दौर में उनकी पूरी सहायता करनी चाहिए।

यूपी कांग्रेस प्रभारी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि यूपीए सरकार ने 2006 में बुनकरों के लिए फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना लागू की थी। मगर आपकी सरकार यह योजना खत्म करके बुनकरों के साथ बहुत नाइंसाफी कर रही है। प्रियंका ने कहा है कि बुनकरों ने मुझे बताया कि मनमाने बिजली बिल के खिलाफ जब वे हड़ताल पर गए तो सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। सरकार के प्रतिनिधि ने उन्हें भरोसा भी दिलाया कि उनकी मांगें मान ली जाएंगी। लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान करने का कोई प्रयास नहीं हुआ।

]]>