saif football 2018 team india – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 02 Nov 2018 17:37:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सैफ चैम्पियनशिप : कांस्य पदक के लिए नेपाल से भिड़ेगी टीम इंडिया http://www.shauryatimes.com/news/17050 Fri, 02 Nov 2018 17:37:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17050 नई दिल्ली : बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मिली हार को भुलाते हुए भारतीय पुरुष अंडर-16 फुटबॉल टीम नेपाल के खिलाफ कांस्य पदक मुकाबले के लिए तैयार है। यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम के मुख्य कोच शुवेन्डू पांडा ने कहा कि हमने पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ हार को पीछे छोड़ दिया है। अब हम नेपाल का सामना करने के लिए तैयार हैं। हालांकि यह विश्वास करना मुश्किल है कि हम फाइनल में नहीं हैं लेकिन लड़कों ने हार स्वीकार कर ली है और आगामी मैच के लिए तत्पर हैं। टूर्नामेंट के दौरान नेपाल की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और शनिवार को वह भारत को कठिन चुनौती देगी। हालांकि, पांडा का मानना है कि उनकी टीम नेपाल के मुकाबले काफी मजबूत है और कांस्य पदक जरूर हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि निस्संदेह नेपाल एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन हम उनका सामना करने के लिए तैयार हैं। हम घर जाने से पहले सकारात्मक परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं।

]]>