saina nehwal in final of indoneshia masters – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 26 Jan 2019 14:30:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इंडोनेशिया मास्‍टर्स : चीन की बिंगजियाओ को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचीं साइना नेहवाल http://www.shauryatimes.com/news/29495 Sat, 26 Jan 2019 14:30:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29495 जकार्ता : भारत की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंडोनेशिया मास्‍टर्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। साइना ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की हे बिंगजियाओ को शिकस्त दी। साइना ने 58 मिनट तक चले मुकाबले में बिंगजियाओ को तीन गेम तक चले मुकाबले में 18-21, 21-12, 21-18 से हराया। खिताबी मुकाबले में साइना का सामना चेन यूफेई और कैरोलिना मॉरिन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले साइना ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 33 मिनटों तक चले मुकाबले में पोर्नपावी को सीधे गेमों में 21-7, 21-18 से हराकर शिकस्‍त देकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। साइना नेहवाल इस प्रतियोगिता में एकमात्र भारतीय उम्मीद बची हैं।

]]>