saina & shrikant in quarter final – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 17 Jan 2019 10:06:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे साइना और श्रीकांत http://www.shauryatimes.com/news/28152 Thu, 17 Jan 2019 10:04:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28152

नई दिल्ली : स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। साइना ने गुरुवार को महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में हांगकांग की पूइ यिन यिप को शिकस्त दी। साइना ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में यिप को 21-14, 21-16 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाया।

दूसरी तरफ, श्रीकांत ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में हांगकांग के ही विन्सेंट विंग की वांग को शिकस्त दी। श्रीकांत ने 64 मिनट तक चले मुकाबले में वांग को 23-21, 8-21, 21-18 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में साइना का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। जबकि श्रीकांत का सामना कोरिया के सोन वान हो से होगा।

]]>