Sajjan_Kumar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 08 Apr 2019 11:06:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर सीबीआई ने किया विरोध http://www.shauryatimes.com/news/38797 Mon, 08 Apr 2019 11:06:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38797 नई दिल्ली : 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपित व कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर सीबीआई ने विरोध किया है। सीबीआई ने कहा है कि सज्जन कुमार के खिलाफ अपराध साबित हो चुका है। सज्जन कुमार के खिलाफ दूसरे मामलों की सुनवाई जारी है। इसके पहले वे सीबीआई के काम में अड़चन डाल चुके हैं। कोर्ट ने सज्जन कुमार के खिलाफ चल रहे दूसरे मुकदमों का ब्यौरा मांगा और सीबीआई को 15 अप्रैल तक ब्यौरा दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई अब 15 अप्रैल को होगी।

उल्लेखनीय है कि 15 मार्च को भी सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि अगर सज्जन कुमार को जमानत दे दी गई तो वे दूसरे लंबित मामलों के गवाहों को धमका सकते हैं या प्रभावित कर सकते हैं। सज्जन कुमार राजनीतिक वर्चस्व वाले व्यक्ति हैं और वह पीड़ितों को निष्पक्ष और त्वरित न्याय में बाधाएं खड़ी कर सकते हैं। इससे पहले पिछली 14 जनवरी को सज्जन कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया था। दिल्ली हाईकोर्ट सज्जन कुमार और पांच अन्य लोगों को दोषी ठहरा चुका है। पिछले 17 दिसंबर को हाईकोर्ट ने इस मामले में सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा मुकर्रर की थी। इसके अलावा पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

]]>