Salesman dies after being burnt alive by a spring heater on liquor contracts in Sultanpur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 02 Jan 2021 08:46:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सुलतानपुर में शराब ठेके पर स्प्रिंग हीटर से जिंदा जलकर सेल्समैन की मौत http://www.shauryatimes.com/news/96996 Sat, 02 Jan 2021 08:46:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96996 सुलतानपुर। थाना बल्दीराय के देलही बाजार में देशी शराब के ठेके के सेल्समैन की जिंदा जलकर मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार ठंड के चलते मृतक ने स्प्रिंग हीटर जला रखा था और इसी की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बल्दीराय थाना अन्तर्गत देहली बाजार में महिला रेनू सिंह का देशी शराब का ठेका है। इसी ठेके पर काम करने के लिये अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के छपरिया गांव निवासी अखिलेश पांडेय (23) ने साल के पहले दिन सेल्समैन की नौकरी पकड़ी थी। दिन भर की नौकरी की थकान के बाद जब रात को वो सोने के लिए लेटा तो ठंड से कांप उठा। ठंड से राहत पाने के लिए उसने कमरे में रखे स्प्रिंग हीटर को जलाया और लेट गया।

बीती रात के किसी पहर अचानक हीटर से उसका बिस्तर स्पर्श में आ गया। फिर क्या था सुलग-सुलग कर वो जलकर खाक हो गया। सुबह जब ग्रामीण वहां पहुंचे तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी शव देखकर कांप उठी। किसी तरह टेंट की दरी में लपेटकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ही करीब 60 पेटी शराब रखी थी और वो भी जलकर राख हो गई। सीओ बल्दीराय ने शनिवार को बताया कि मृतक के परिवार वालों को सूचना कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं सूचना मिलने के बाद से मृतक के घर पर कोहराम मचा है। नववर्ष के पहले दिन मृतक युवक ने नौकरी ज्वाइन किया था और रात को मौत की आगोश में जा समाया।

]]>