samridhi & shruti in final – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 21 Dec 2018 14:51:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी की समृद्धि व श्रुति ने कायम रखी यूपी की चुनौती, महिला डबल्स के फाइनल में बनाई जगह http://www.shauryatimes.com/news/23745 Fri, 21 Dec 2018 14:51:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23745 43वीं योनेक्स सनराइज जूनियर (अण्डर-19) नेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप

लखनऊ : मौजूदा चैंपियन और शीर्ष वरीय एयर इंडिया की आकर्षी कश्यप ने 43वीं योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल जूनियर (अंडर-19) नेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप में बालिका सिंगल्स सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाते हुए खिताब के लिए दोबारा दावेदारी जता दी है। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में खेली जा रही चैंपियनशिप में आज खेले गए बालिका डबल्स के सेमीफाइनल में यूपी की तीसरी वरीय श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह की जोड़ी ने मेजबान की चुनौती कायम रखते हुए फाइनल में जगह बना ली। यूपी की इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में दूसरी वरीय सृष्टि जुपुड्डी (तेलंगाना) व एसवी वार्षिनी (तमिलनाडु) को सीधे सेटों में 21-15, 21-10 से मात दी। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की ट्रेनीज श्रुति व समृद्धि ने पूरे मैच में शानदार कोर्ट कवरेज व जुगलबंदी के सहारे अपना दबदबा बनाए रखा और पहले गेम में 21-15 से जीत दर्ज की। दूसरा गेम भी यूपी की इस जोड़ी ने स्मैश व ड्राप शॉट की जुगलबंदी के सहारे 21-10 से अपने नाम करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

श्रुति व समृद्धि की अब खिताब के लिए अदिति भट्ट (उत्तराखंड) व तनीषा क्रेस्टो (गोवा) की पांचवीं वरीय जोड़ी से भिड़ंत होगी जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय महाराष्ट्र की सिमरन सिंधी व रितिका ठाकेर को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-10 से हराया। महिला सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में आकर्षी कश्यप ने 13वीं वरीय दिल्ली की दीपशिखा सिंह को 21-13, 21-12 से हराया। इस मैच में आकर्षी की सर्विस का प्रतिद्वंद्वी के पास कोई जवाब नहीं था। दूसरे सेमीफाइनल में तीसरी वरीय एयर इंडिया की पूर्वा बार्वे ने दूसरी वरीय महाराष्ट्र की मालविका बंसोद को 21-15, 21-19 से मात दी। पुरूष सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय केरल के किरन जार्ज ने तीसरी वरीय आसाम के ओर्जित चालीहा को 21-14, 21-8 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीय मध्य प्रदेश के आलाप मिश्रा ने 16वीं वरीय एयर इंडिया के राहुल भारद्वाज को 21-19, 9-21, 21-19 से हराया।

महिला सिंगल्स की मौजूदा चैंपियन और शीर्ष वरीय आकर्षी कश्यप भी खिताबी होड़ में

पुरूष डबल्स के पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय तेलंगाना के विष्णुवर्द्धन गौड़ व श्री कृष्णा साई कुमार पोदी की जोड़ी ने आलाप मिश्रा (मध्य प्रदेश) व धु्रव रावत (उत्तराखंड) को 21-7, 22-20 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीय मणिपुर के मंजीत सिंह ख्वाईराकपम व डिंगकू सिंह कोंथूजाम ने पांचवीं वरीय तेलंगाना के बी.साई रोहित व आकाश चंद्रन को 21-16, 21-15 से हराया। मिक्स डबल्स के पहले सेमीफाइनल में पांचवीं वरीय महाराष्ट्र के अक्षन शेट्टी व राशि लांबे ने आठवीं वरीय मणिपुर के डिंगकू सिंह कोंथूजाम व प्रिया देवी कोनजेंगबम को 21-19, 14-21, 21-15 से और दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के तीसरी वरीय साई प्रतीक कृष्णा प्रसाद व के.अश्विनी भट्ट ने ईशान भटनागर (छत्तीसगढ़) व तनीषा क्रेस्टो (गोवा) को 21-6, 17-21, 21-19 से हराया। चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबले कल शनिवार 22 दिसम्बर, 2018 को दोपहर तीन बजे से खेले जाएंगे।

]]>