Sandeep Dixit – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 27 Dec 2019 10:43:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 किशन रेड्डी का पलटवार, पुलिस को लेकर राजनीति न करें संदीप दीक्षित http://www.shauryatimes.com/news/71417 Fri, 27 Dec 2019 10:43:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71417 नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें पुलिस को लेकर राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने पुलिस के बारे में दीक्षित के एक बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस पार्टी से इसके लिए माफी की मांग की। रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि दीक्षित या किसी को भी पुलिस पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए। सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन पुलिस 365 दिन काम करती है। उल्लेखनीय है कि दीक्षित ने एक बयान में कहा कि देश की आधे से ज्यादा पुलिस भ्रष्ट हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नेताओं को लोगों को जवाब देना होता है उसी प्रकार सरकारी सेवाओं के कर्मचारी भी जवाबदेह हैं। उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि पुलिस में सभी भ्रष्ट हैं लेकिन अधिकतर ऐसे ही हैं। जब पुलिस निष्पक्ष काम नहीं करती तो लोगों को लगता है कि वह संविधान के दायित्वों को पूरा नहीं कर रही है। रेड्डी ने दीक्षित के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने नेता के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

]]>