sania mirza bora a baby – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 30 Oct 2018 06:15:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सानिया मिर्जा के घर गूंजी नन्ही किलकारी, दिया बेटे को जन्म http://www.shauryatimes.com/news/16492 Tue, 30 Oct 2018 06:15:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16492 नई दिल्ली : भारतीय स्टार महिला टेनिस टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा मां बन गई हैं। सानिया ने मंगलवार को एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। पिता बने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। शोएब ने लिखा, ‘बहुत उत्सुकता के साथ बता रहा हूं। बेटा हुआ है और मेरी प्यारी पत्नी बहुत अच्छी हैं और हमेशा की तरह स्ट्रॉन्ग हैं।’ खबरों के मुताबिक सानिया चाहती थीं कि डिलीवरी के बाद वह जल्द ही कोर्ट पर वापसी करें। उन्होंने कहा कि वह 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में खेलने का प्लान कर रही हैं।

फिल्ममेकर फराह खान टेनिस स्टार सानिया की काफी करीबी दोस्त हैं। उन्होंने दो पोस्ट जारी कर सानिया को बधाई दी है। फराह ने एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है-बेबी मिर्जा मलिक इज हियर। इसी तस्वीर पर फराह का खुद का एनिमेशन भी है जिस पर उन्होंने लिखा है- मैं खाला बन गई हूं। फराह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- फाइनली लंबे वक्त बाद बहुत अच्छी खबर आ गई। शुभकामनाएं सानिया मिर्जा, शोएब मलिक और जाहिर तौर पर दादी-नानी, ईश्वर उन्हें आशीष दे।

]]>