Sanjay Dutt got the first dose of Corona vaccine – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 24 Mar 2021 15:56:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 संजय दत्त ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, डॉक्टर्स का जताया आभार http://www.shauryatimes.com/news/106953 Wed, 24 Mar 2021 15:56:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106953 नई दिल्ली : देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ कोरोना वैक्सीन अभियान जोरो शोरों से चलाया जा रहा हैं। बॉलीवुड से भी कई हस्तियां वैक्सीनेशन करवा चुकी हैं। इन सब के बीच फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने भी कोविड-19 वैक्‍सीन का पहला डोज लगवा लिया है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर दी। इस तस्वीर में संजय दत्त वैक्‍सीन लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही संजय दत्त ने डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कैप्शन में लिखा-‘मैंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज आज ‌बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर लगवाया है। मैं डॉ. धरे और उनकी पूरी टीम को इस तरह का शानदार काम करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। उनके और उनकी कड़ी मेहनत के लिए मेरे मन में बहुत प्यार और सम्मान है, जय हिन्द।’ गौरतलब है कि संजय दत्त से पहले हेमा मालिनी, राकेश रोशन, कमल हासन, सतीश शाह आदि स्टार्स ने भी वैक्सीन का पहला डोज लिया था। इन सितारों की कोविशिल्ड की पहली खुराक लगवाते हुए तस्‍वीर भी सामने आई थी।

]]>