sankalp yatra for mandir in delhi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 Dec 2018 09:32:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए दिल्ली में ‘संकल्प रथयात्रा’ http://www.shauryatimes.com/news/20858 Sat, 01 Dec 2018 09:32:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=20858 नई दिल्ली : अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले शनिवार को झण्डेवाला मन्दिर से ‘संकल्प रथ यात्रा’ शुरू हुई। महामण्डलेश्वर राघवानंद महाराज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दिल्ली प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा ने रथ को विधिवत पूजन के बाद रवाना किया। इस मौके पर कुलभूषण आहूजा ने कहा कि यह संकल्प रथ यात्रा लोगों में जागरूकता फैलाने और जनमत तैयार करने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा विषय है। इसलिए सभी कानूनी बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होना चाहिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर मुद्दे की सुनवाई अगले साल तक के लिए टाल देने पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की प्राथमिकता मंदिर नहीं है लेकिन अन्य मुद्दों के लिए कोर्ट आधी रात को भी खुल जाता है।

यह रथ पूरी दिल्ली के कोने-कोने में जाकर लोगों का जनसमर्थन जुटाने का काम करेगा। पूरी दिल्ली का भ्रमण करने के बाद रथ 9 दिसम्बर को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली विशाल धर्म सभा में पहुंचेगा। 11 दिसम्बर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा| ऐसे में रामलीला मैदान में आयोजित धर्म सभा केंद्र सरकार पर मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने का दबाव बनाने के लिए आयोजित की जा रही है। धर्म सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और अन्य संगठनों के अलावा देशभर से साधु-संत बड़ी संख्या में रामलीला मैदान में पहुंचेंगे।

]]>