sapa woerker joint in favour of azam khan – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Oct 2018 18:48:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आजम के पक्ष में सपाई लामबंद, अमर सिंह का पुतला फूंका http://www.shauryatimes.com/news/15489 Tue, 23 Oct 2018 18:48:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15489 गोरखपुर : समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष शाहाब अंसारी की अगुवाई में मंगलवार को सपाइयों ने राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का पुतला फूंका। महानगर के मारवाड़ी स्कूल के पास स्थित हैप्पी मैरिज हाउस के सामने पुतला फूंकने के दौरान ‘अमर सिंह मुर्दाबाद’ के जमकर नारे लगाए गए। मीडिया से रूबरू हुए पूर्व जिला सचिव मोहम्मद आसिफ खान ने कहा कि अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खां पर फर्जी एफआईआर दर्ज कराई है। इसके विरोध में उनका पुतला फूंका गया है। अमर सिंह द्वारा एक रैली निकालकर एक पाक-साफ नेता पर कीचड़ उछाला जाना किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक कूट रचित योजना थी। क्या प्रदेश भर में कोई किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज करने के लिए भला रैली निकालता है। अमर सिंह का यह कदम सिर्फ दिखावा है। आजम खान जैसे व्यक्तित्व के लोग अमर सिंह को बहुत पहले ही पहचान गए थे। इसलिए उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का रास्ता दिखाया गया था। अब वे बदहवाश हैं और फर्जी मामले बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं। यह किसी भी तरह से सही नहीं है।

]]>