sapana chodary in moovy – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 16 Jan 2019 12:59:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तो अब सपना चौधरी बताएंगी दोस्ती के साइड इफेक्ट! http://www.shauryatimes.com/news/27989 Wed, 16 Jan 2019 12:59:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27989 मुंबई : लाखों लोगों के द‍िलों पर अपने ठुमकों की वजह से राज करने वाली जानी मानी हर‍ियाणवी डांसर और स‍िंगर सपना चौधरी भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी सिनेमा में धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में पुलिस ऑफिसर के रोल में अपनी एक्टिंग और अदाओं का जलवा दिखाने को तैयार हैं। सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स‘ का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें दोस्ती, आपसी रंजिश और जंग की कहानी को पेश किया गया है। इससे साफ़ पता चलता है कि यह हर‍ियाणवी डांसर हरियाणा और पंजाब के अलावा अब बॉलीवुड फैंस के बीच भी धमाल मचाने को तैयार हैं।

ट्रेलर की शुरुआत में एक कॉलेज स्टूडेंट के रूप में नजर आईं आई सपना सेकंड हाफ में एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आते हुए गुंडों पर गोलियां बरसाती दिखीं। इस फिल्म के टीजर के अनुसार सपना और चार दोस्तों की कहानी हैं, जो जिंदगी में कुछ कर दिखाना चाहते थे लेकिन मंजिल उन्हें कहीं और ले जाती है और उन्हें कई मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है। इस फिल्म का निर्देशन हादी अली अबरार ने और निर्माण जोयल डेनियल ने किया है। फिल्म में सपना के साथ अभिनेता विक्रांत आनंद, जुबेर के.खान, अंजू जाधव और नील मोटवानी लीड रोल में हैं। फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ 8 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सपना चौधरी ने इससे पहले बॉलीवुड में फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ में दो स्पेशल सॉन्ग किए थे।

]]>